₹74-₹78 प्राइस बैंड, रोज उछल रहा GMP, इस आईपीओ में क्‍या आप लगाएंगे पैसा

Must Read

हाइलाइट्स11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक खुला रहेगा विशाल मेगा मार्ट आईपीओ. विशाल मेगा मार्ट आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है. आईपीओ की जीएमपी में लगातार उछला आ रहा है. नई दिल्‍ली. विशाल मेगा मार्ट का ₹8,000 करोड़ का आईपीओ कल यानी 11 दिसंबर को खुलेगा. निवेशक इस इश्‍यू में शुक्रवार 13 दिसंबर तक निवेश कर सकेंगे. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा. इसका मतलब है कि ईपीओ का पैसा कंपनी को नहीं मिलेगा, बल्कि शेयर बेचने वाले लोगों के पास जाएगा. विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयर ग्रे मार्केट में 24 रुपये यानी 30.77% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. कुछ दिन पहले इसकी जीएमपी ₹13.50 ही थी.

विशाल मेगा मार्ट (VMM) भारत की अग्रणी रिटेल चेन है, जो मध्यम और निम्न-मध्यम आय वर्ग के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करती है. इसके उत्पाद तीन प्रमुख श्रेणियों में आते हैं- परिधान, सामान्य सामान और फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG). 30 जून 2024 तक, यह कंपनी भारत में 626 विशाल मेगा मार्ट स्टोर चला रही है, साथ ही इसका एक मोबाइल ऐप और वेबसाइट भी है.

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ डिटेल्सविशाल मेगा मार्ट का ₹8,000.00 करोड़ का आईपीओ 11-13 दिसंबर के बीच खुला रहेगा. इश्‍यू का प्राइस बैंड ₹74-₹78 है. आईपीओ के एक लॉट में 190 शेयर हैं. इस तरह खुदरा निवेशक को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 14,820 रुपये लगाने होंगे. आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल होगा. बीएसई और एनएसई पर 18 दिसंबर लिस्टिंग होगी.

निवेश पर रिस्‍क मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार विशाल मेगा मार्ट थर्ड पार्टी वेंडर्स पर बहुत ज्‍यादा निर्भर है. विशाल मेगा मार्ट के स्टोर में जो भी चीजें बिकती हैं, वह इसे खुद नहीं बनाती है बल्कि थर्ड पार्टी वेंडर्स से इसे मिलता है. सितंबर 2024 छमाही में इसके नेटवर्क में 781 ऐसे वेंडर्स थे, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह संख्या 769 थी. कंपनी ने आरएचपी में वेंडर्स से जुड़े रिस्क का भी जिक्र किया है जैसे कि लागत में बदलाव, नए समझौतों में प्रवेश की क्षमता, प्रोडक्शन में देरी और अतिरिक्त लागत, ट्रेड सीक्रेट्स की सुरक्षा, वेंडर्स के व्यापारिक हालात में बदलाव इत्यादि.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: IPO, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 11:05 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -