89 वर्षीय अभिनेता धर्मेंद्र और दो अन्य पर दिल्ली के बिजनेसमैन सुशील कुमार ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि धर्मेंद्र के रेस्टोरेंट गरम धरम ढाबा में निवेश का लालच दिया गया। पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी किया, और दस्तावेजों से लेन-देन का प्रमाण पाया।
By Anurag Mishra
Publish Date: Tue, 10 Dec 2024 11:10:50 AM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Dec 2024 11:10:50 AM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Dharmendra Summoned By Delhi Court: 89 साल के अभिनेता धर्मेंद्र ‘गरम धरम ढाबा’ नाम से रेस्टोरेंट फ्रैंचाइजी के मालिक हैं। इस बिजनेस ने उनको कानूनी पचड़े में फंसाकर मानसिक तनाव दे दिया है। धर्मेंद्र व दो अन्य पर दिल्ली के एक बिजनेसमैन ने पटियाला हाउस कोर्ट में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। इसको लेकर समन भी जारी हो चुका है।
बिजनेसमैन सुशील कुमार का आरोप है कि धर्मेंद्र के रेस्टोरेंट गरम धरम ढाबा में निवेश का लालच दिया गया। ऐसे
कोर्ट ने समन जारी करते हुए कहा कि दस्तावेजों को देखकर साफ पता चलता है कि दोनों के बीच लेने-देन गरम धरब ढाबा को लेकर हुआ है। आरोपी धरम सिंह देओल की तरफ से ही सह आरोपी ये डील कर रहा है। 9 अक्टूबर 2020 को इस मामले में एक एफआईआर दर्ज कराने की मांग कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इस दौरान कोर्ट ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए सबूत पेश करने को कहा था।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News