Q3 के दमदार नतीजे, ब्रोकरेज भी बुलिश, टाटा ग्रुप के इस शेयर पर आज टूट पड़े लोग

spot_img

Must Read

Last Updated:January 10, 2025, 13:21 ISTTCS Share Price- चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मुनाफा और राजस्‍व, दोनों बढे हैं. Q3 नतीजे आने के बाद टीसीएस शेयर में जोरदार उछाल आया है.
टीसीएस शेयर में आज पांच फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई है. नई दिल्‍ली. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों की कल घोषणा की. तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11.96 फीसदी बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रेवेन्यू भी वार्षिक आधार पर 5.60 फीसदी बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये हो गया. शुद्ध मुनाफा और मार्जिन उम्मीदों के अनुसार बढ़े हैं. कंपनी मैनेजमेंट को उम्‍मीद है कि साल 2024 से 2025 बेहतर होगा. तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद अधिकतर एनालिस्ट्स टीसीएस शेयर पर बुलिश हैं और उनका मानना है कि टाटा ग्रुप का यह शेयर आने वाले दिनों में निवेशकों को अच्‍छी कमाई कराएगा. यही वजह है टीसीएस शेयर को कवर करने वाले 49 एनालिस्ट्स में से 31 ने ‘बाय’ रेटिंग दी है. 13 ने इसे होल्ड करने तो पांच ने बेचने की सलाह निवेशकों को दी है.

तीसरी तिमाही के नतीजों के टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) के शेयरों में आज यानी शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. दोपहर 12:30 बजे टीसीएस शेयर एनएसई पर 6.18 फीसदी की तेजी के साथ 4288.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था. गुरूवार को यह 4030.85 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले एक साल में टीसीएस शेयर ने निवेशकों को 15 फीसदी रिटर्न दिया है.

ब्रोकरेज का रुखब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने 4700 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ टीसीएस शेयर पर अपनी “आउटपरफॉर्म” रेटिंग बरकरार रखी है. बर्नस्टीन ने आशावादी मैनेजमेंट आउटलुक को कंपनी के लिए आगामी अपसाइकिल के संकेत बताया है. ब्रोरेज हाउस सीएलएसए ने TCS पर अपनी रेटिंग को “न्यूट्रल” से “आउटपरफॉर्म” में अपग्रेड कर दिया है और टार्गेट प्राइस को 4251 रुपये से बढ़ाकर 4546 रुपये कर दिया है. हालांकि, नोमुरा ने TCS पर 4020 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ “न्‍यूट्रल” रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने अगले फाइनेंशियल ईयर के लिए कंपनी की ग्रोथ विजिबिलिटी पर चिंता जताई है. वहीं ब्रोकरेज हाउस एचएसबीसी ने भी 4540 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ “न्‍यूट्रल” रेटिंग बनाए रखी है.

डिविडेंड का किया है ऐलान तिमाही नतीजों का ऐलान करते हुए टीसीएस ने अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी अपने शेयरधारकों को 10 रुपये का तीसरा अंतरिम डिविडेंड जारी करेगी. इसके साथ ही कंपनी 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 66 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी घोषित किया गया है. कंपनी के शेयरहोल्डर्स को तीसरा अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड 3 फरवरी को दिया जाएगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी तय की गई है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -