यूपी-बिहार वालों को रेलवे ने दी गुडन्यूज, वंदे भारत नहीं, अब आ रही है हाईटैक ‘अमृत भारत’

spot_img

Must Read

Railway Gift For UP Bihar: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार (10 जनवरी) को चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वंदे भारत रेक, अमृत भारत ट्रेन के डिब्बों और विस्टाडोम डाइनिंग कार का गहन निरीक्षण किया. मंत्री ने इस अवसर पर भारतीय रेलवे की प्रमुख परियोजनाओं के विकास पर जोर दिया और ट्रेनों में सुधार की दिशा में किए गए कार्यों की जानकारी दी.

रेल मंत्री ने अमृत भारत ट्रेन के नए वर्जन-2 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये विशेष रूप से गरीब और मिडिल क्लास परिवारों के लिए डिजाइन की गई है. उन्होंने कहा “अमृत भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लो इनकम वर्ग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.” इस संस्करण में नए फीचर्स को शामिल किया गया है जैसे कि कपलिंग में सुधार, पैंट्री कार की सुविधा, बर्थ की डिजाइन में बदलाव और एयर विंडो की नई डिजाइन.
ट्रेन में मोबाइल होल्डर और चार्जिंग प्वाइंट्स की सुविधा
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन की तरह अमृत भारत ट्रेन को भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रेन में मोबाइल होल्डर, चार्जिंग प्वाइंट्स और खिड़कियों को खोलने-बंद करने की सुविधा जैसे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं जिससे यात्रा को और भी आरामदायक बनाया जा सके.
ट्रेन के सभी कोचों में लगाए गए CCTV कैमरे
अमृत भारत भारतीय रेलवे की ओर से संचालित एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसमें 22 कोच हैं और इसकी गति 130 किमी प्रति घंटा तक है. इस ट्रेन में एक बार में 1,834 यात्री ट्रैवल कर सकते हैं. इसके अलावा ट्रेन के सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2023 में अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. ये ट्रेन दिल्ली से अयोध्या को जोड़ने वाली है और दिल्ली से गोरखपुर होते हुए दरभंगा तक जाएगी जो उत्तर भारत में यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी में आज राहत कल आएगी ‘आफत’, दिल्ली में 5 डिग्री पहुंचा पारा, जम गया कश्मीर, राजस्थान में पड़ेंगे ओले

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -