अमृतसर, जोधपुर से दिल्‍ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला

spot_img

Must Read

Last Updated:January 10, 2025, 18:42 IST
Indian Railway News: अगर अमृतसर, जोधपुर, हावड़ा, भटिंडा से राजधानी दिल्‍ली की ओर जा रहे हैं तो ध्‍यान दें. तमाम ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी. रेलवे ने ट्रेनों का रूट जारी कर दिया है, जिससे यात्री को परेशानी न हो.रेलवे की अपील, यात्री ट्रेनों का शेड्यूल देखकर ही घर से निकलें.नई दिल्‍ली. अमृतसर, जोधपुर, हावड़ा, भटिंडा से राजधानी दिल्‍ली की ओर जाने वाली तमाम ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी. भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों का बदला हुआ रूट जारी कर दिया है, जिससे यात्री सफर शुरू करने से पहले ट्रेनों का रूट देख लें और परेशानी से बच सकें. ये ट्रेनें अगले आदेश तक बदले हुए मार्ग से चलेंगी.

पूर्व मध्‍य रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार ट्रेनों का आपरेशंस बेहतर करने के लिए दिल्ली डिवीजन के दिल्ली-दिल्ली शाहदरा रेल खण्ड पर स्थित पुराने यमुना ब्रिज के स्थान पर नये युमना ब्रिज के निर्माण किया जा रहा है. इस वजह से ट्रैफिक ब्लाक दिया जा रहा है. जिसके चलते ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

. 19 जनवरी को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्जा जं.-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी.

. 19 जनवरी को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15658 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली के रास्ते चलाई जायेगी.

. 19 जनवरी को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15743 बालूरघाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-शकूरबस्ती के रास्ते चलाई जायेगी.

. 19 जनवरी को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15624 कामाख्या-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली कैंट के रास्ते चलाई जायेगी.

. 20 जनवरी को कालका से खुलने वाली गाड़ी सं. 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आदर्श नगर दिल्ली-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद के रास्ते चलाई जायेगी.

. 20 जनवरी, 2025 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आदर्श नगर दिल्ली-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद के रास्ते चलाई जायेगी.

. 20 जनवरी को लालगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शकूर बस्ती-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद के रास्ते चलाई जायेगी.

. 21 जनवरी को दिल्ली़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद के रास्ते चलाई जायेगी.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -