Amrit Bharat 2.0 : तैयार हो रही है आम आदमी की खास ट्रेन

spot_img

Must Read

Last Updated:January 10, 2025, 19:44 ISTAmrit Bharat 2-0 Features- नई अमृत भारत ट्रेन पहले वाली गाड़ी से काफी अलग होगी. इसमें कुल 12 बदलाव यात्रियों की सेफ्टी और सुविधा के लिए किए गए हैं. नई अमृत भारत ट्रेन का रंग वंदे भारत ट्रेन जैसा है. नई दिल्‍ली. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) का दौरा कर यहां बन रही अमृत भारत ट्रेन का निरीक्षण किया. रेलमंत्री ने बताया कि नई अमृत भारत ट्रेन को खास तौर पर मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. पीएम मोदी द्वारा लॉन्च की गई ट्रेन के अनुभव के आधार पर अमृत भारत का वर्जन-2 डिजाइन किया गया है. पहली अमृत भारत ट्रेन 30 दिसंबर, 2023 को चलाई गई थी.

रेल मंत्री ने कहा कि अमृत भारत 2.O में कई सुधार किए गए हैं. 12 बड़े बदलाव किए गए हैं. अमृत भारत के वर्जन-2 कई नई खूबियां से लैस होगी. कपलर और पेंट्री कार का डिजाइन पूरी तरह से बदल दिया गया है. एयर विंडो का डिजाइन भी पूरी तरह से बदल दिया गया है. ये बहुत सस्ती सेवा और बहुत उच्च गुणवत्ता वाली यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी. अमृत भारत ट्रेन आम नागरिकों के लिए बनाई गई है. सामान्य कोच में किसी भी प्रीमियम कोच जैसी ही सुविधाएं हैं.

1. Affordable Premium TravelThe Version 2.0 of Amrit Bharat train is thoughtfully designed to bring premium train facilities within reach of ordinary citizens, combining affordability with modern comfort.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -