DDA फ्लैट बायर्स को मिली राहत, बढ़ गई फाइनल किस्त की आखिरी तारीख

spot_img

Must Read




हाइलाइट्स

DDA ने द्वारका 19B में फ्लैट्स ई-नीलामी के माध्यम से बेचे थे. घर खरीदारों को पैसों की व्यवस्था करने के लिए ज्यादा समय मिला.फिलहाल, फ्लैट्स में फिनिशिंग का काम चल रहा है.

नई दिल्ली. दिल्ली विकास प्राधिकरण के फ्लैट्स खरीदने वाले लोगों के लिए एक राहत की खबर आई है. DDA ने द्वारका 19B में 1,800 से ज्यादा प्रीमियम फ्लैट्स के लिए अंतिम किस्त के भुगतान की समय सीमा बढ़ा दी है. यह फ्लैट्स ई-नीलामी के माध्यम से बेचे गए थे. अब कुल लागत का 25% पेमेंट करने की नई डेडलाइन 30 सितंबर होगी, जो पहले यह 31 अगस्त थी. अथॉरिटी ने कहा कि यह निर्णय खरीदारों के अनुरोध के चलते लिया गया. क्योंकि, उन्हें पैसों की व्यवस्था करने के लिए अधिक समय की जरूरत थी. इसके अलावा, डेडलाइन इसलिए भी आगे बढ़ाई गई क्योंकि फ्लैट्स में फिनिशिंग का काम चल रहा है.

वहीं, घर खरीदारों ने शिकायत की है कि डीडीए ने अभी तक जरूरी व्यवस्थाएं पूरी नहीं की हैं, जैसे बिजली और पानी के कनेक्शन देना, मैन गेट बनाना, सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति करना और एंटरटेनमेंट पार्क विकसित आदि सुविधाएं शामिल हैं.

पजेशन ट्रांसफर में फिर देरी का डर

फ्लैट बायर्स ने डीडीए के अधिकारियों को पत्र लिखकर इस बात की आशंका जताई कि साइट पर काम की धीमी के कारण पजेशन ट्रांसफर करने की समय सीमा एक महीने आगे बढ़ सकती है. डीडीए पहले ही जुलाई में एक बार समय सीमा बढ़ा चुका है.

काम की धीमी गति से नाराज घर खरीदार

डीडीए फ्लैट खरीदने वाले एक बायर ने कहा कि उसने 100% रकम का भुगतान कर दिया है. हमने ई-नीलामी के जरिए से एक 3-बीएचके फ्लैट खरीदा और दशहरा या दिवाली के दौरान शिफ्ट होने के बारे में सोच रहे थे. लेकिन अभी फ्लैट में बिजली या पानी की सप्लाई नहीं है.

टीओआई की रिपोर्ट में फ्लैट बायर ने कहा, “परिसर में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है, और अपार्टमेंट में प्रवेश एक साइड गेट से होता है. मैन गेट अभी तक चालू नहीं हो सका है. दिवाली पर गृह प्रवेश के बारे में भूल जाइए. काम की स्पीड को देखते हुए, मुझे नहीं लगता कि हम इस साल अपने फ्लैटों में प्रवेश कर पाएंगे.”

Tags: Business news, Delhi developmet authority, Own flat, Property investment





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -