चल गया पता, अमेज़न Great Indian Festival सेल में कौन से फोन मिलेंगे एकदम सस्ते में, लिस्ट में कई बड़े ब्रांड

spot_img

Must Read




अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी है. कंपनी ने बैनर के साथ लिखा है कि ये 27 सितंबर से शुरू हो जाएगी, लेकिन अभी तक सभी डील्स का ऐलान नहीं किया है. सेल में SBI कार्ड से पेमेंट करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. माइक्रोसाइट से पता चला है कि सेल में कुछ ऐसे फोन भी उपलब्ध कराए जाएंगे जिनकी कीमत 5,999 रुपये से शुरू होगी. इसके अलावा यहां पर 99 रुपये में वारंटी को बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया जाएगा. सेल की लॉन्च डेट भले ही अभी नहीं रिवील की गई हो, लेकिन कंपनी ने उन फोन को जरूर लिस्ट कर दिया है जिनपर सेल के दौरान ऑफर पाया जा सकेगा.

लिस्टिंग के साथ-साथ फोन के ऑफर प्राइज़ का हिंट भी मिल गया है. आइए जानते हैं कौन से फोन पर ऑफर दिया जाएगा. सेल में सैमसंग गैलेक्सी M35 5G को लिस्ट किया गया है. इसे 24,999 रुपये के बजाए _ _,_99 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. फोन की सबसे खास बात इसकी 6000mAh बैटरी है.

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G को 1,34,999 रुपये के बजाए , _,_99 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन में डायनेमिक AMOLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है.

OnePlus 11R 5G को भी सेल में से सस्ते में खरीदने का मौका दिया जाएगा. सेल में इस फोन को 39,999 रुपये के बजाए _ _,_99 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फोन की सबसे खास बात इसका स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर है.

सेल में OnePlus Nord CE4 Lite 5G को भी लिस्ट किया जाएगा. यहां से इसे 20,999 रुपये के बजाए _ _,_99 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फोन की सबसे खास बात इसकी 5500mAh बैटरी और 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है.

सेल में iQOO Z9s 5G  को भी लिस्ट किया गया है.अमेज़न सेल में इस फोन को 25,999 रुपये के बजाए _ _,_99 रुपये में घर लाया जा सकेगा. ये फोन 3D कर्व्ड 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है.

सेल में रियलमी नार्ज़ो 70 प्रो 5G को 24,999 रुपये के बजाए _ _,_99 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस डिवाइस की सबसे खास बात इसका 50 मेगापिक्सल फ्लैगशिप सोनी IMX890 नाइट विजन कैमरा है.

Tags: Amazon Prime, Mobile Phone





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -