नई दिल्ली. अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के ग्राहक हैं और एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. दरअसल, सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने क्रेडिट कार्ड (BoB Credit Card) यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से क्रेडिट कार्ड के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. नए नियम 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे.
1 जनवरी 2025 से, आपको भारत के डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज एक्सेस पाने के लिए अपने बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से एक निश्चित रकम खर्च करनी होगी. BoB क्रेडिट कार्ड्स पर अब डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस के लिए बीते कैलेंडर तिमाही में 20,000 से 40,000 रुपये खर्च करने होंगे.
क्रेडिट कार्ड- बीते तिमाही में खर्च की जरूरत- एक तिमाही में कितने लाउंज एक्सेसEterna – ₹40,000 का खर्च – अनलिमिटेडEterna–FD – ₹40,000 का खर्च – अनलिमिटेडTiara- ₹40,000 का खर्च – अनलिमिटेडICAI Exclusive – ₹40,000 का खर्च – 3 बारICMAI One – ₹40,000 का खर्च – 3 बारICSI Dimond- ₹40,000 का खर्च – 3 बारVarunah Premium – ₹40,000 का खर्च – अनलिमिटेडVarunah Plus – ₹20,000 का खर्च – 3 बारThe Sentinel- ₹20,000 का खर्च – 2 बारRakshamah – ₹20,000 का खर्च – 2 बारYoddha – ₹20,000 का खर्च – 2 बारCorporate – ₹20,000 का खर्च – 2 बारPremier – ₹20,000 का खर्च – 1 बारPremier–FD – ₹20,000 का खर्च – 1 बारHPCL – ₹20,000 का खर्च – 1 बार
नए जारी कार्ड पर एक तिमाही छूटbobcard की वेबसाइट के मुताबिक, नए जारी किए गए कार्ड के मामले में, लाउंज उपयोग के लिए कार्ड जारी करने की कैलेंडर तिमाही के लिए मिनिमम स्पेड क्राइटेरिया माफ कर दिया गया है. यह छूट केवल उन नए कार्डों के लिए लागू है जो कैलेंडर तिमाही के दौरान जारी किए गए हैं और यह एक प्रोडक्ट से दूसरे कार्ड प्रोडक्ट में अपग्रेड के लिए लागू नहीं है.
Tags: Bank of baroda, Credit cardFIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 17:24 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News