खड़गे ने केंद्र पर कांग्रेस और उसके सहयोगियों की मदद करने वालों के खिलाफ ईडी, सीबीआई एवं आयकर जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी झारखंड में सरकार बनाकर उसके प्राकृतिक संसाधनों को लूटना चाहती है। बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वे कहते हैं ‘बंट गए तो कट गए’, मैं कहता हूं ‘डर गए तो मर गए’ ।”
उन्होंने सरना धार्मिक संहिता को आदिवासी गौरव का प्रतीक बताया और इसकी रक्षा की आवश्यकता पर बल दिया।
पीटीआई के इनपुट के साथ
politics, polittics news, political news, politics news hindi, hindi political news, hindi news today, latest news. political news today, election news, maharastra election news, election2024, elecion update, oxbig hindi, oxbig news network
English News