हाइलाइट्सPM मोदी ने एलआईसी बीमा सखी योजना को लॉन्च कर दिया.योजना के तहत महिलाओं को LIC एजेंट बनाने की ट्रेनिंग मिलेगी.3 साल तक की ट्रेनिंग के दौरान सैलरी के रूप में कुछ रकम भी मिलेगी.LIC Bima Sakhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (9 दिसंबर) को हरियाणा के पानीपत से भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा सखी योजना को लॉन्च कर दिया. इस योजना का मकसद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. इस स्कीम को लॉन्च करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातार कदम उठा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने प्रतीकात्मक तौर पर कुछ बीमा सखियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे.
बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को एलआईसी एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस दौरान हर महीने 5 से 7 हजार रुपये भी दिए जाएंगे. इसके अलावा कमीशन भी दी जाएगी.
कौन कर सकता है अप्लाईबीमा सखी योजना सिर्फ महिलाओं के लिए है. इसमें अप्लाई करने के लिए कम से कम 10वीं पास सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसमें 18 से 70 साल के बीच की महिलाएं ही अप्लाई कर पाएंगी.
हमारी सरकार ने बीते 10 वर्षों में नारी सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। आज हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ और विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कर अत्यंत खुशी हो रही है।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2024
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News