रिजर्व बैंक के नए गवर्नर बने संजय मल्होत्रा, इससे पहले क्या थे? जानिए

Must Read

नई दिल्ली. भारत के रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर के रूप में संजय मल्होत्रा की नियुक्ति हुई है. केंद्रीय कैबिनेट ने संजय मल्होत्रा की नियुक्ति को मंजूरी दी है. संजय मल्होत्रा अपनी शानदार नेतृत्व क्षमता और वित्तीय मामलों की गहरी समझ के लिए जाने जाते हैं. संजय 1990 के IAS बैच के अधिकारी हैं जो अभी राजस्व सचिव हैं. उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए होगी. कल मंगलवार को मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल खत्म हो रहा है.9 दिसंबर को डीपीओटी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ​​तीन साल की अवधि के लिए अगले आरबीआई गवर्नर होंगे. संजय मल्होत्रा ​​11 दिसंबर को मौजूदा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास से पदभार ग्रहण करेंगे. संजय मल्होत्रा ​​राजस्व सचिव के पद पर कार्यरत थे और राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.मल्होत्रा ने ने पहले सरकारी आरईसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया है. टैक्स कलेक्शन में हालिया उछाल को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह बजट के लिए टैक्स संबंधी प्रस्तावों पर विचार करेंगे. वह जीएसटी परिषद के पदेन सचिव हैं.मल्होत्रा ​​आईआईटी-कानपुर के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, यूएस से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री भी हासिल की है. इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांख्यिकीविद् प्रणब सेन ने सीएनबीसी-टीवी18 से कहा कि वह ‘थोड़े हैरान हैं, लेकिन पूरी तरह से नहीं.’ वित्त मंत्रालय के नौकरशाह आरबीआई में रहे हैं, इसलिए मुझे बहुत आश्चर्य नहीं हुआ.FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 17:33 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -