बिहार में महंगा पर यूपी में सस्ता हुआ पेट्रोल, जानिए आज का अपडेटेड प्राइस

spot_img

Must Read




Petrol-Diesel Prices: इंटरनेशनल मार्केट में हल्की तेजी के बाद एक फिर से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. क्रूड 71 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर टिका हुआ है. हालांकि, क्रूड की कीमतों में उतार-चढ़ाव का पेट्रोल-डीजल के दामों पर असर देखने को नहीं मिल रहा है. इस बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं. देश के चारों महानगरों में ईंधन की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं, जबकि राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे-बढ़े हैं. आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों में कीमतें बढ़ी हैं. उधर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना समेत अन्य प्रदेशों में दाम घटे हैं. आइये जानते हैं अन्य प्रमुख शहरों में क्या दाम हैं.

4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में नए रेट

– गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 94.56 रुपये और डीजल 87.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

Tags: Business news, Petrol diesel prices, Petrol New Rate





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -