Last Updated:January 11, 2025, 08:43 ISTGST Return Deadline- जीएसटी नेटवर्क (GSTN) पोर्टल में आई तकनीकी खामी की वजह से कल रिटर्न फाइल नहीं हो पाई. इस वजह से अब सीबीआईसी ने रिटर्न दाखिल करने की समय-सीमा आगे बढा दी है. जीएसटी नेटवर्क (GSTN) पोर्टल तकनीकी खामियों का शिकार हो गया.नई दिल्ली. जीएसटी रिटर्न फाइल करने वाले कारोबारियों के लिए एक अच्छी खबर है. जीएसटी पोर्टल में आई तकनीकी खराबी को देखते हुए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBIC) ने जीएसटीआर-1 फॉर्म भरने की समय-सीमा 13 जनवरी तक बढ़ा दी है. पहले यह डेडलाइन 11 जनवरी थी. समय-सीमा बढ़ाने के पीछे बड़ा कारण तकनीकी बाधा तो है ही, लेकिन यह भी ध्यान रखा गया है कि 11 जनवरी को शनिवार है. जो बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए वर्किंग डे नहीं होता है.
गौरतलब है कि 10 जनवरी को जीएसटी पोर्टल के डाऊन होने के कारण जीएसटीआर-1 फॉर्म भरने के अलावा कारोबारियों के और भी काम रुक गए थे. पिछला डेटा हासिल करने और सरकारी नोटिस का जवाब देने जैसे काम अटक गए थे. इसके बाद जीएसटी के आधिकारिक एक्स हैंडिल GST Tech पर एक पोस्ट में किया गया जिसमें लिखा, “केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड को फाइलिंग की तिथि बढ़ाने पर विचार करने के लिए एक घटना रिपोर्ट भेजी जा रही है. आपके सहयोग और धैर्य के लिए धन्यवाद!”
न बढती डेडलाइन तो होता नुकसान जीएसटीआर-1 फाइलिंग में देरी का असर जीएसटीआर-2B जनरेशन पर पड़ सकता है. इससे खरीदारों के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) क्लेम करने में दिक्कत हो सकती है. ITC में देरी से कंपनियों के कैश फ्लो पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि उन्हें जीएसटी भुगतान नकद में करना पड़ सकता है. जो कंपनियां बड़ी मात्रा में इनपुट क्रेडिट हासिल करती हैं, उनके लिए काफी समस्या हो सकती थी. इसी को देखते हुए सीबीआईसी ने शुक्रवार देर शाम एक्स पर एक पोस्ट कर जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की समय-सीमा बढाने की जानकारी दी.
क्या था मामला जीएसटी नेटवर्क (GSTN) पोर्टल तकनीकी खामियों का शिकार हो गया. इसके चलते 10 जनवरी को देशभर के कारोबारी जीएसटीआर-1 रिटर्न फाइल नहीं पाए. GSTN ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि तकनीकी खामियों के कारण पोर्टल मेंटेनेंस पर है और इसे दोपहर 12 बजे तक चालू कर दिया जाएगा. हालांकि, बाद में करदाताओं को एक नया संदेश मिला, जिसमें कहा गया कि पोर्टल 3 बजे के बाद ही उपलब्ध होगा. लेकिन, इसके बाद भी दिक्कत दूर नहीं हुई.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News