iPhone 17 Pro के कैमरा में होंगे बड़े बदलाव, फ्रंट और रियर डिजाइन भी होगा चेंज, होंगे ये अपडेट

spot_img

Must Read

अमेरिकी टेक कंपनी Apple इस साल आईफोन 17 सीरीज लॉन्च कर सकती है. सितंबर में इसकी संभावित लॉन्च के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन सीरीज से जुड़ी काफी जानकारी अब तक सामने आ चुकी है. एक ताजा रिपोर्ट्स में पता चला है कि आईफोन 17 प्रो के कैमरा में कई अपडेट देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इस बार कंपनी कैमरा आइलैंड में भी बदलाव कर सकती है. आइये जानते हैं कि इस बारे में क्या-क्या जानकारी सामने आई है.

फ्रंट में मिलेगा 48MP कैमरा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन 17 प्रो में एक नया टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है. इसके अलावा मौजूदा मॉडल के 12MP टेलीफोटो लेंस की जगह 48MP पेरिस्कोप कैमरा दिया जाएगा. कंपनी अपने फ्लैगशिप मॉडल के फ्रंट कैमरा में भी बदलाव करेगी. वीडियो कॉल्स और सेल्फी के लिए 17 प्रो में 48MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. इसकी वीडियो शूटिंग क्वालिटी भी बेहतर की जाएगी.

मेन सेंसर में मिलेगा ग्लास प्लास्टिक सेंसर

17 प्रो में आईफोन 16 प्रो के बराबर ही मेन सेंसर होगा, लेकिन अपकमिंग मॉडल में ग्लास प्लास्टिक सेंसर दिया जा सकता है. ये लेंस बेहतर ऑप्टिकल परफॉर्मेंस देते हैं. इससे पिक्चर क्वालिटी बेहतर होती है और कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें खिंची जा सकती है. कंपनी ने पहली बार आईफोन 15 प्रो मैक्स में ग्लास प्लास्टिक लेंस दिया था.

कैमरा आईलैंड में दिखेगा बदलाव

आईफोन का कैमरा आईलैंड उसकी पहचान बन चुका है. हालांकि, इस बार इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आईफोन 17 सीरीज में गूगल पिक्सल की हॉरिजॉन्टल कैमरा आईलैंड मिल सकता है. ऐपल डायनामिक आईलैंड को भी इस बार छोटा करेगी. फेस आईडी के लिए आगामी सीरीज में मेटा लेंस दिया जा सकता है. इससे फ्रंट डिजाइन थोड़ा अपडेट होगा. आईफोन 14 सीरीज में लॉन्च के बाद से यह पहला फ्रंट डिजाइन अपडेट होगा.

ये भी पढ़ें-

कमाल! सोते-सोते AI से किया 1,000 नौकरियों के लिए अप्लाई, आ गया इतनी जॉब्स के लिए बुलावा

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -