राम चरण की परफॉर्मेंस है शानदार, कियारा ने भी किया कमाल, ‘गेम चेंजर’ का पहला रिव्यू आउट

spot_img

Must Read

 Game Changer First Review Out: राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म, ‘गेम चेंजर’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. फाइनली ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसी के साथ ‘गेम चेंजर’ पहला रिव्यू अब सामने आ गया है. शुक्रवार की सुबह, ट्रेड एनानिलस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) हैंडल पर ‘गेम चेंजर’ की पहला रिव्यू शेयर किया है और शंकर निर्देशित फिल्म की जमकर तारीफ की है. उन्होंने फिल्म को ‘करियर चेंजर’ बताया और खुलासा किया कि राम चरण और कियारा आडवाणी दोनों ने अपनी भूमिकाएं शानदार ढंग से निभाई है.

गेम चेंजर’ का पहला रिव्यू आउट
ट्रेड एनानिलस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “शंकर ने रिमार्केबल फिल्म के साथ कमबैक किया है. जिसमें जबरदस्त स्टोरीटेलिंग, शानदार परफॉर्मेंस और टॉप टेक्निकल एलिमेंट्स का ब्लेंड है, जो एक शानदार सिनैमेटिक एक्सपीरियंस क्रिएट करता है. उन्होंने हल्के-फुल्के मोमेंट्स और इंटेंस ड्रामा के बीच ट्रांजिशन को मास्टरफुली हैंडल किया और हमें बांधे रखा.”

उन्होंने आगे लिखा,“राम चरण की शानदार परफॉर्मेंस भूमिका में इंटेंसिटी और स्ट्रेंथ दोनों लाता है. एस जे सूर्या आउटस्टैंडिंग थे. कियारा अडवाणी और अंजलि ने अपना रोल बखूबी निभाया. गाने और सीन बड़े पर्दे पर देखना ट्रीट की तरह है. ‘बैकग्राउंड स्कोर ने की सीन्स में ऊंचाई बढ़ा दी है,” उन्होंने गेम चेंजर को एक ”प्रभावशाली कमर्शियल एंटरटेनर” फिल्म कहकर अपने नोट का खत्म किया.

 

गेम चेंजर’ में राम चरण ने प्ले किया है डबल रोल
बता दें कि गेम चेंजर में, राम चरण ने डबल रोल प्ले किया है. एक सख्त नौकरशाह के रूप में और एक महान व्यक्ति के रूप में जो सामाजिक सुधार के लिए काम करता है. दूसरी ओर, कियारा आडवाणी फिल्म में मेन लीडिंग लेडी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, समुथिरकानी, सुनील और नवीन चंद्र ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -