सड़क हादसे में घायल को अस्‍पताल पहुंचाने वाले को इनाम दोगुना करने की तैयारी

spot_img

Must Read

Last Updated:January 10, 2025, 10:34 ISTRoad Accident- सड़क हादसे में घायल को अस्‍पताल पहुंचाने वाले व्‍यक्ति को इनाम दोगुना करने का फैसला लिया है. अभी तक 5000 मिलता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10000 करने की तैयारी है.मंत्रालय जल्‍द नोटिफिकेशन जारी करेगा.नई दिल्‍ली. सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय सड़क हादसों और मौतों को कम करने के लिए लगातार कदम उठा रहा है. इसके लिए जहां पर वाहनों में नई-नई तकनीकों का इस्‍तेमाल किया जा रहा है. वहीं, ब्‍लैक स्‍पॉट को चिन्हित कर समय रहते उसे खत्‍म कराया जा रहा है. इसी दिशा में मंत्रालय एक और बढ़ा फैसला लेने जा रही है. हादसे में घायलों को गोल्‍डन ऑवर में अस्‍पताल पहुंचाने वाले व्‍यक्ति को दिया जाने वाला इनाम दोगुना किया जा रहा है. जल्‍द ही इस दिशा में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.

सड़क परिवहन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार एक वर्ष में कुल 412432 सड़क हादसों में 16849 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय इन हादसों और मौतों को कम करने के लिए लगातार बड़े फैसले ले रहा है. इसी कड़ी में गोल्‍डन ऑवर में निजी अस्‍पतालों में फ्री इलाज देने दिया जा रहा है. इसका पायलट प्रोजेक्‍ट पूरा हो चुका है. जल्‍द ही पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा.

नितिन गडकरी ने अपनी बनवाई सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे करने के दे दिए सुझाव, सुनकर रह गए सब हुए हैरान, जानें पूरा मामला

10 हजार रुपये दिया जाएगा इनाम

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन एवं नितिन गडकरी ने बताया कि अभी तक गोल्‍डन ऑवर में अस्‍पताल में पहुंचाने वाले व्‍यक्ति को 5000 रुपये ईनाम दिया जाता है, इसको बढ़ाकर 10000 रुपये करने का फैसला लिया गया है. यह फैसला हाल में राज्‍यों के ट्रांसपोर्ट मंत्रियों के साथ दिल्‍ली में आयोजित बैठक में लिया गया है. इस संबंध में जल्‍द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और अस्‍पताल पहुंचाने वाले को दोगुना राशि मिल जाएगी.

गोल्‍डन ऑवर का पायलट प्रोजेक्‍ट सफल

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी उमाशंकर ने बताया कि गोल्‍डन ऑवर योजना का पायलट प्रोजेक्‍ट पिछले दिनों कुछ जिलों में किया गया था. इसका फायदा भी दिखा. करीब 600 से ज्‍यादा लोगों को समय रहते अस्‍पताल में इलाज मिला था. इससे घायल लोगों की जान बचाने में मदद मिली है. यह आंकड़ा इन इलाकों में मौतों का करीब 10 फीसदी है, यानी इन लोगों की जान बचाई जा सकी है. जल्‍द ही यह योजना पूरे देश में लागू की जाएगी.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -