Birthday Special: बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने क्रिकेटर्स से शादी रचाई है. ऐसी ही एक हसीना आज अपना जन्मदिन मना रही है. इस एक्ट्रेस ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंड क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की है. जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की जिनका आज बर्थडे हैं. अथिया आज 32 साल की हो गई हैं और इस खास मौके पर उनकी बचपन की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं.
अथिया शेट्टी ने पिछले साल क्रिकेटर केएल राहुल से शादी रचाई थी. अथिया शेट्टी और राहुल की मुलाकात उनके एक कॉमन फ्रेंड ने करवाई थी. साल 2019 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और 4 साल डेट करने के बाद 2023 में धूमधाम से शादी कर ली. कपल एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है और अक्सर साथ में तस्वीरें शेयर करता रहता है.
सुनील शेट्टी ने शेयर कीं अनदेखी फोटोज
अथिया शेट्टी के बर्थडे पर उनके पिता सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर उनकी बचपन की प्यारी और अनदेखी फोटो शेयर की हैं और एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है. पहली तीन फोटो में एक्ट्रेस खेलती-कूदती दिखाई दे रही हैं. आखिरी फोटो में एक गर्मजोशी भरा फैमिली मोमेंट कैप्चर हुआ है, जिसमें सुनील अपने दोनों बच्चों के साथ प्यार दिखाते हुए पोज दे रहे हैं. सुनील ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, ‘मेरे सबसे अच्छे हिस्से को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मेरी सबसे पसंदीदा इंसान. मेरी सबसे अच्छी दोस्त. मेरी भरोसेमंद और मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी. तुमसे बेशुमार प्यार, टीआ.’
अथिया शेट्टी का फिल्मी करियर
अथिया शेट्टी ने 2015 में रोमांटिक थ्रिलर ‘हीरो’ से सूरज पंचोली के साथ एक्टिंग की शुरुआत की थी. इस फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था और सलमान खान ने इसे प्रोड्यूस किया था. ये फिल्म सुभाष घई की 1983 की इसी नाम की ब्लॉकबस्टर मूवी का रीमेक थी, जिसमें जैकी श्रॉफ अहम रोल में थे. 2017 में, अथिया एक्टर अनिल कपूर और अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘मुबारकां’ में दिखाई दीं थी. इसके अलावा वे ‘मोतीचूर चकनाचूर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News