स्थानीय निवासी मोइन ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कहा कि दिल्ली पुलिस के दावों के बावजूद अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में छोटे बच्चे हथियार लेकर घूम रहे हैं।
वहीं, दूसरी घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कबीर नगर इलाके की है, जहां शुक्रवार देर रात दो व्यक्तियों पर चाकू से हमला किया गया। वेलकम थाने को इस घटना की जानकारी मिली, जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि वारदात करदमपुरी में हुई थी, जो ज्योति नगर थाना क्षेत्र में आता है। हालांकि, यह घटना वेलकम क्षेत्र में होने के कारण वेलकम थाना पुलिस के हवाले की गई। जानकारी के अनुसार, इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। दोनों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
crime, crime news, crime news today, crime update, hindi crime news, hindi news, hindi news today, hindi news, oxbig news today, hindi, oxbig, oxbig news today, crime update, gangster, lawrence bishnoi, gangster news
English News