Celebs Bodyguard Salary: स्टार्स अक्सर पब्लिक प्लेस पर अपने सिक्योरिटी गार्ड्स से घिरे रहते हैं. इन सितारों की सुरक्षा का जिम्मा लेने वाले बॉडीगार्ड्स की सैलरी भी काफी मोटी बताई जाती है. खासतौर पर सुपस्टार शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह और सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की एनुअल सैलरी करोड़ों में बताई जाती है. वहीं अब सेलिब्रिटी सिक्योरिटी कंसल्टेंट यूसुफ इब्राहिम ने सितारों के बॉडीगार्ड की मोटी सैलरी का सारा सच बताया है.
क्या शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह को मिलती है करोड़ों में सैलरी?
दरअसल सिद्धार्थ कन्नन के साथ हालिया बातचीत में, यूसुफ इब्राहिम ने बॉलीवुड के बॉडीगार्ड्स को मोटी सैलरी मिलने के रूमर्स पर बात की. दरअसल अफवाहें हैं कि शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह को बतौर सैलरी 2.7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. वहीं रूमर्स हैं कि सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा सालाना 2 करोड़ रुपये कमाते हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या रवि सिंह 2.7 करोड़ रुपये सालाना वेतन लेते हैं, यूसुफ ने कहा, “देखिए, मैंने आपसे कहा था, हमें पता नहीं चलता कि कोई कितना कमा रहा है.” उन्होंने कहा, “इतना संभव नहीं है.” यूसुफ ने कहा कि रवि पहले उनकी कंपनी में काम करते थे और चूंकि यूसुफ अपना सारा समय शाहरुख खान को नहीं दे सकते थे, इसलिए उन्होंने रवि को स्टार की सुरक्षा का प्रभारी बना दिया. इसके बाद रवि ने कंपनी छोड़ दी और शाहरुख की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया. दिलचस्प बात यह है कि यूसुफ ने शाहरुख की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेकर अपनी कंपनी शुरू की थी.
क्या सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को मिलती है 2 करोड़ सैलरी?
इसी बातचीत में जब सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की कथित सैलरी 2 करोड़ रुपये सालाना के बारे में पूछा गया तो यूसुफ ने कहा, ‘देखिए, सलमान खान के शेरा का अपना बिजनेस है, उनकी अपनी सिक्योरिटी कंपनी है. मुझे लगता है कि उनके कई बिजनेस हैं. इसलिए संभव है कि वह इतना कमाते होंगे.”
अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड को कितनी मिलती है सैलरी?
यह भी अफवाह थी कि अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड श्रेयसे थेले को हर साल 1.2 करोड़ रुपये मिलते है. इस पर यूसुफ ने कहा, ”मेरे पास उनकी पर्सनल जानकारी नहीं है. मंथली कैलकुलेट करें तो 10 से 12 लाख रुपये पॉसिबल है और नहीं भी. यह इस पर डिपेंड करता है कि आपके शूट, इवेंट या प्रमोशन के लिए क्या बिलिंग हो रही है. आपकी सैलरी कितनी है? ये सभी चीजें मायने रखती हैं. आपका स्टार महीने में कितने दिन काम कर रहा है, बिलिंग इस पर निर्भर करती है. ये सभी नंबर्स, मुझे लगता है, बस छाप दिया है किसी ने.”
कितनी होती है सेलेब्स के बॉडीगार्ड की सैलरी?
यूसुफ ने बताया कि ज्यादातर स्टार बॉडीगार्ड को लगभग 25,00 रुपये से 1 लाख रुपये सैलरी मिलती है. लेकिन सेलिब्रिटी उनके मेडिकल बिल और बच्चों की स्कूल फीस जैसे जरूरी खर्चों का ख्याल रखने का ऑफर देते हैं. युसूफ आलिया भट्ट और वरुण धवन को उनके डेब्यू के बाद से सिक्योरिटी प्रोवाइड कर रहे हैं और उन्होंने याद किया कि जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, तो अभिनेताओं और उनकी टीमों ने उनका सपोर्ट किया था और उनकी जरूरतों का ख्याल रखा था।
हालांकि, यूसुफ ने कहा कि बॉडीगार्ड के अक्सर उन सितारों के साथ लंबे समय तक कनेक्शन होते हैं जिनकी वे रक्षा करते हैं, लेकिन वे फ्रेंडली नहीं होते हैं और उनकी डायनेमिक्स पूरी तरह प्रोफेशनल होते हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News