अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर दूसरी बार हमले की कोशिश हुई. हालांकि सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने हमले को नाकामयाब कर दिया. घटना फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच गोल्फ कोर्स में हुई, जहां डोनाल्ड ट्रंप गोल्फ खेलने पहुंचे थे. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक रायन वेस्ली राउथ (Ryan Wesley Routh) नाम के एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.
कब और कहां हुई घटना?
घटना फ्लोरिडा (florida) के वेस्ट पाम बीच इलाके में स्थित ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में हुई, जो ट्रंप के घर से 10-15 मिनट की दूरी पर है. डोनाल्ड ट्रंप यहां डोनर स्टीव विटकॉफ (Steve Witkoff) के साथ गोल्फ खेलने पहुंचे थे. ट्रंप के पहुंचने से पहले ही सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स वहां पहुंच गए थे और गोल्फ क्लब को सिक्योर कर रहे थे. इसी दौरान एक सीक्रेट सर्विस (US Secret Service) एजेंट की नजर हमलावर पर पड़ी, जो झाड़ियों के पीछे छिपा था.
सीक्रेट सर्विस ने कैसे बचाई ट्रंप की जान?
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक सीक्रेट सर्विस एजेंट को झाड़ियों से राइफल की नोक या मजल नजर आई. उस वक्त डोनाल्ड ट्रंप करीब 500 मीटर पीछे थे. इसके बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स उस ओर दौड़े जहां राइफल थी. इसके बाद झाड़ियों में छिपा हमलावर निकलर भागने लगा. एजेंट्स ने उस पर गोली चलाई, लेकिन वह कार निस्सान कार में बैठकर भागने में कामयाब रहा. इसके बाद सीक्रेट सर्विस फौरन पाम काउंटी पुलिस को फोन किया और पूरे इलाके को सील कर दिया.
कौन है हमलावर, क्यों गया था यूक्रेन?
चश्मदीद के बताए हुलिये और नंबर के आधार पर कार सवार शख़्स को पकड़ लिया गया है. उसकी पहचान रायन वेस्ली राउथ के रूप में हुई है. CBS News के मुताबिक राउथ यूक्रेन का समर्थक है और रूस के हमले के बाद वह साल 2022 में यूक्रेन गया भी था. हालांकि उसकी कोई मिलिट्री ट्रेनिंग वगैरह नहीं हुई है. हमलावर राउथ पर पहले से कई क्रिमिनल चार्जेस हैं, जिसमें हथियार से जुड़े मामले भी हैं. कुछ मामलों में दोषी भी ठहराया गया है. राउथ के बेटे ने कहा है कि उनके पिता ट्रंप को नापसंद करता थे, लेकिन हमले की प्लानिंग के बारे में उसे कुछ पता नहीं था.
ट्रंप पर हमले को लेकर FBI ने क्या बताया
डोनाल्ड ट्रंप पर 2 महीने के अंदर दूसरी बार हमले की कोशिश से अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI ने कहा है कि ऐसा लगता है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की कोशिश हुई है. इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है. एफबीआई के मुताबिक हमले के वक्त ट्रंप 275 से 455 मीटर दूर थे. यानी बाल-बाल बचे. घटनास्थल से AK 47 जैसी बंदूक और एक स्कोप मिला है. साथ ही दो बैकपैक और एक गोप्रो कैमरा भी बरामद किया गया है.
ट्रंप के बेटे ने क्या बताया?
घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप के बेटे का बयान भी आया है. ट्रंप के बेटे ने कहा कि उनके पिता सुरक्षित हैं. सीक्रेट सर्विस एजेंट्स को मौके से एक-47 राइफल मिली है. फ्लोरिडा की गवर्नर ने कहा है कि वो खुद भी इसकी जांच कराएंगी. इससे पहले 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप पर पहली बार जानलेवा हमला हुआ था. एक गोली उनके कान को छूकर निकल गई थी. उनके कान से खून निकलने लगा था. तब सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने हमलावर को मार गिराया था.
अमेरिकी राष्ट्रपतियों पर हमले का इतिहास
अमेरिका में राजनीतिक हिंसा का लंबा इतिहास रहा है. खासकर राष्ट्रपतियों और पूर्व राष्ट्रपतियों पर. साल 1835 में पहली बार अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन पर हमला हुआ. उन्हें जान से मारने की कोशिश हुई लेकिन वो बाल बाल बच गए. साल 1912 में थियोडोर रूजवेल्ट, 1933 में फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट, 1950 में हैरी एस. ट्रूमैन, 1975 में गेराल्ड फोर्ड, 1981 में रोनाल्ड रीगन, 1994 में बिल क्लिंटन, 2005 में जॉर्ड डब्ल्यू बुश पर भी हमला हुआ, जिसमें ये बाल-बाल बच गए.
वो नेता जिनकी जान चली गई
जानलेवा हमलों में कई नेताओं को जान गंवानी पड़ी. साल 1865 में अब्राहम लिंकन पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें उनकी मौत हो गई. अब्राहम लिंकन वॉशिंगटन में एक प्ले देखने गए थे. इसी दौरान उनपर हमला हुआ था. साल 1881 में अमेरिकी राष्ट्रपति जेम्स ए. गारफील्ड पर भी हमला हुआ और उन्हें ऐसी चोट लगी कि 79 दिन बाद जान चली गई. 1901 में विलियम मैकिनले पर हमला हुआ और उनकी भी जान गई. साल 1963 में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की डलास में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी
Tags: America News, Donald Trump, Donald Trump Jr, International news
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 13:23 IST