अफगानिस्तान में क्या कर रहा इंडिया? UNSC में भारत ने पूरी दुनिया को बता दिया, तालिबान के साथ बातचीत पर खोले पत्ते

0
7
अफगानिस्तान में क्या कर रहा इंडिया? UNSC में भारत ने पूरी दुनिया को बता दिया, तालिबान के साथ बातचीत पर खोले पत्ते

Last Updated:

India Afghanistan News: भारत ने UNSC को बताया कि उसने तालिबान शासन के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की है. भारत ने बताया कि वह मानवीय सहायता जारी रखते हुए विकास परियोजनाओं पर विचार करेगा. अफगानिस्तान में स्थि…और पढ़ें

अफगानिस्तान के मुद्दे पर भारत ने UNSC में दिया बयान. (Reuters)

हाइलाइट्स

  • भारत ने UNSC को तालिबान से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की जानकारी दी
  • भारत अफगानिस्तान में मानवीय सहायता और विकास परियोजनाओं पर विचार करेगा
  • भारत अफगानिस्तान में स्थिरता और शांति के प्रयासों में सक्रिय भागीदार है

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को अफगानिस्तान और तालिबान के मुद्दे पर बेहद महत्वपूर्ण जानकारी दी है. भारत ने बताया है कि उसने तालिबान शासन के साथ द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की है. भारत ने यह भी कहा कि भारतीय लोगों और अफगान लोगों के बीच संबंधों में हमेशा से करीबी रही है. यही ‘विशेष’ संबंध भारत के अफगानिस्तान के साथ मौजूदा जुड़ाव का ‘आधार’ रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने सोमवार को अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (UNAMA) पर आयोजित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में यह जानकारी दी. राजदूत हरीश ने बताया कि इस साल की शुरुआत में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दुबई में अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात की थी. हरीश ने कहा, ‘दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. अफगान पक्ष ने अफगानिस्तान के लोगों के साथ जुड़ने और उनका समर्थन करने के लिए भारतीय नेतृत्व की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया.’

उन्होंने कहा, ‘यह निर्णय लिया गया कि भारत, अफगानिस्तान में जारी मानवीय सहायता कार्यक्रमों के अलावा निकट भविष्य में विकास परियोजनाओं में शामिल होने पर विचार करेगा.’ मिस्री और मुत्ताकी के बीच जनवरी में हुई बैठक, 2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से भारत और तालिबान के बीच अब तक का सबसे उच्च स्तरीय संपर्क था. हरीश ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और अफगानिस्तान के बीच रिश्ता सदियों पुराना रहा है और अपने पड़ोसी देश के रूप में भारत और अफगानिस्तान के लोगों के बीच एक विशेष रिश्ता है जो ‘देश के साथ हमारे वर्तमान जुड़ाव का आधार’ रहा है.

अफगानिस्तान के हालात पर भारत की नजर
हरीश ने कहा कि भारत अफगानिस्तान की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और देश में स्थिरता एवं शांति बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय रूप से शामिल रहा है. भारतीय दूत ने कहा, ‘हमारा व्यापक दृष्टिकोण अफगानिस्तान के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करना और अफगानिस्तान में वास्तविक अधिकारियों एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच विभिन्न मुद्दों को हल करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के ढांचे के तहत एक अंतरराष्ट्रीय आम सहमति बनाना है.’ उन्होंने कहा कि दोहा, मॉस्को फॉर्मेट और अन्य मंचों में संयुक्त राष्ट्र की बैठकों में भारत की भागीदारी ‘अफगानिस्तान में शांति, स्थिरता और विकास को सुरक्षित करने के हमारे प्रयासों का प्रतिबिंब है.’

भारत ने अफगानिस्तान को अब तक क्या दिया?
भारत ने संयुक्त राष्ट्र संस्था को बताया कि वह स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, खेल और दक्षता विकास के क्षेत्रों में अफगानिस्तान के लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की विभिन्न एजेंसियों के साथ काम कर रहा है. वर्ष 2001 से भारत, अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, ‘हमारी विकास साझेदारी में अफगानिस्तान के सभी प्रांतों में फैली 500 से अधिक परियोजनाएं शामिल हैं.’ अगस्त 2021 से अब तक भारत ने देश को 27 टन राहत सामग्री, 50 हजार टन गेहूं, 40 हजार लीटर कीटनाशक और 300 टन से अधिक दवाइयां तथा चिकित्सा उपकरण दिए हैं.

अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव की विशेष प्रतिनिधि रोजा ओटुनबायेवा ने परिषद को बताया कि यह वास्तविक अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे बताएं कि क्या वे चाहते हैं कि अफगानिस्तान को अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में फिर से शामिल किया जाए और अगर ऐसा है तो क्या वे आवश्यक कदम उठाने के लिए तैयार हैं? जनवरी में मिस्री और मुत्ताकी के बीच बैठक के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया था कि दोनों पक्षों ने जारी भारतीय मानवीय सहायता कार्यक्रमों का मूल्यांकन किया. अफगानिस्तान के मंत्री ने अफगानिस्तान के लोगों के साथ जुड़ने और उनका समर्थन करने के लिए भारतीय नेतृत्व की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया.

homeworld

अफगानिस्तान में क्या कर रहा इंडिया? UNSC में भारत ने पूरी दुनिया को बता दिया

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here