PM Modi In Brazil: नाइजीरिया की अपनी पहली यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (18 नवंबर) को ब्राजील पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. PM मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में ब्राजील में 18 और 19 नवंबर को होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्राजील में जोरदार स्वागत हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए ब्राजील में भारतीय समुदाय के लोग एक होटल के बाहर एकत्रित हुए.
PM मोदी ने सोशल मीडिया पर कही ये बात
ब्राजील पहुंचने के बाद PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ” मैं G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जनेरियो में पहुंच गया हूं. मुझे आशा है कि शिखर सम्मेलन विभिन्न विश्व नेताओं के साथ सार्थक बातचीत होगी.”
विदेश मंत्रालय ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “PM मोदी जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के शहर रियो डी जनेरियो में पहुंच गए हैं.” इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत की तस्वीरों को भी शेयर किया.
जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे PM मोदी
ब्राजील में पीएम मोदी ट्रोइका के सदस्य के रूप में 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ जी20 ट्रोइका का हिस्सा है. और चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन की चर्चाओं में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है.
PM मोदी इस शिखर सम्मेलन में वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर भारत के रुख को सामने रखेंगे. जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री के कई नेताओं से मिलने की उम्मीद है.
PM मोदी ने नाइजीरिया की यात्रा को सार्थक कहा था
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार शाम नाइजीरिया से ब्राजील रवाना हो गए. उन्होंने पश्चिम अफ्रीकी देश की अपनी यात्रा को “सार्थक” बताया था. इसके अलावा नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टीनुबू ने प्रधानमंत्री मोदी को नाइजीरिया के सर्वोच्च सम्मान, ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ (जीसीओएन) से सम्मानित किया.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News