‘पहले टेप से बांधा फिर बैट से पीटकर तोड़ी 25 हड्डियां, गला दबाकर ले ली जान’, पाकिस्तानी शख्स ने

Must Read

Pakistani Taxi Driver Daughter Murder Case: लंदन में एक बाप ने ही अपनी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. मामला करीब 1 साल पुराना है. बुधवार (13 नवंबर 2024) को पिता ने ट्रायल के दौरान हत्या के आरोप को कबूल कर लिया और अदालत में बताया कि उसने कैसे अपनी बेटी की हत्या की थी. हालांकि उसने ये भी कहा कि उसका इरादा हत्या का नहीं था, इसलिए वह सजा का हकदार नहीं है. अदालत ने अभी सजा का ऐलान नहीं किया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 10 अगस्त 2023 को लंदन पुलिस के पास पाकिस्तान के इस्लामाबाद से एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि वह उर्फान शरीफ (42 वर्ष) बोल रहा है. उसने अपनी बेटी सारा (10 वर्ष) को पीट-पीटकर मार डाला है. मर्डर के बाद वह अपनी पत्नी बेइनाश बतूल (30), लड़की के चाचा फैजल मलिक (29) और 5 अन्य बच्चों के साथ पाकिस्तान भाग गया. सूचना के बाद लंदन पुलिस साउथ-वेस्ट लंदन के वॉकिंग में कॉल करने वाले के बताए हुए घर पर पहुंची. वहां बिस्तर पर 10 साल की सारा की लाश मिली थी. आरोपी उर्फान शरीफ पाकिस्तानी मूल का है और ब्रिटेन में टैक्सी चलाता था.

पुलिस को घर से मिला एक नोट

पुलिस को लड़की के पास से एक नोट भी मिला. उसमें लिखा था, “जो भी यह नोट देख रहा है, मैं उर्फान शरीफ हूं. जिसनें अपनी बेटी को पीट-पीटकर मार डाला. मैं भाग रहा हूं, क्योंकि मैं डर गया हूं… लेकिन मैं वादा करता हूं की जल्द ही मैं सजा भुगतने के लिए खुद को पुलिस को सौंप दूंगा. मैं ईश्वर की कसम खाता हूं कि मेरा इरादा उसे मारने का नहीं था, लेकिन मैं अपना आपा खो बैठा.”

तीनों के लंदन लौटते ही पुलिस ने किया अरेस्ट

नोट मिलने के बाद लंदन पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. वहीं दूसरी तरफ आरोपी शरीफ इस्लामाबाद से लंदन लौटा. पुलिस ने तीनों आरोपियों के लंदन लौटने के बाद 13 सितंबर 2023 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

गिरफ्तारी के बाद पत्नी पर लगाया मर्डर का आरोप

गिरफ्तारी के बाद उर्फान ने पुलिस को पहले दिया हुआ बयान पलट लिया और कहा कि उसकी पत्नी बतूल ने बेटी की हत्या की है. उसने बयान में कहा कि बतूल सारा की सौतेली मां है. उसने मुझे लड़की की हत्या करने और गुनाह कबूल करने के लिए मजबूर किया था. हालांकि ट्रायल के दौरान जब पत्नी के वकील ने उर्फान से पूछताछ की तो उसने एक बार फिर अपना गुनाह कबूल कर लिया और कहा कि सारा को उसने ही बांधकर पीटा और पीटते-पीटते उसकी जान ले ली. अदालत में करीब 1 साल तक ट्रायल चला 13 नवंबर 2024 को उसने अदालत में भी हत्या की का बात मान ली.

25 हड्डियां थी टूटी हुई

उर्फान शरीफ ने अदालत में बताया कि 8 अगस्त 2023 को उसने सारा को पैकेजिंग टेप से बांधकर क्रिकेट बैट से पीटा था. बैट के अलावा उसका गला घोंटने की भी कोशिश की थी. सारा की जब लाश मिली थी तब शरीर पर चोट, दांत से काटने और जलने के निशान थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लड़की की पसली, कंधे और रीढ़ की हड्डी सहित 25 हड्डियां टूटी मिलीं थीं.

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में क्या है मराठा+OBC वोटों का विनिंग फॉर्मूला जिसे साधना हर राजनीतिक दल के लिए है चुनौती

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -