पाकिस्तान में अब ये लोग नहीं खरीद पाएंगे कार, न खोल सकेंगे बैंक अकाउंट, सरकार लाई बिल

Must Read

Pakistan Latest News: अपनी इनकम बढ़ाने के लिए पाकिस्तान सरकार नए-नए तरीके अपना रही है. अब पाक सरकार ने कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा खूब हो रही है. दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने बुधवार (18 दिसंबर 2024) को संसद में एक विधेयक पेश किया, जिसमें टैक्स रिटर्न दाखिल न करने वाले लोगों के बैंक खाते खोलने और 800 सीसी से अधिक की कार खरीदने पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान किया गया है.

वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने टैक्स की चोरी करने वालों के खिलाफ सरकार के उपायों के तहत कर कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया. संशोधन में प्रस्ताव किया गया है कि टैक्स रिटर्न दाखिल न करने वालों को एक निश्चित सीमा से अधिक शेयर खरीदने और बैंक खाता खोलने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. ऐसे लोग एक निश्चित सीमा से अधिक लेनदेन बैंक के माध्यम से नहीं कर पाएंगे.

प्रॉपर्टी भी नहीं कर पाएंगे ट्रांसफर

विधेयक में कहा गया है कि संघीय राजस्व बोर्ड (FBR) के साथ रजिस्ट्रेशन न कराने वाले व्यवसायियों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे और उनके संपत्ति ट्रांसफर करने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. बिक्री कर रिटर्न दाखिल करने के लिए संबंधित निकाय में रजिस्ट्रेशन न करने पर FBR बैंक खाते फ्रीज करने और संपत्ति हस्तांतरण पर रोक लगाने में भी सक्षम होगा. हालांकि, रजिस्ट्रेशन के दो दिन बाद उनके खाते फिर से बहाल कर दिए जाएंगे. विधेयक में कहा गया है कि ये प्रतिबंध संघीय सरकार की मंजूरी के बाद लागू होंगे.

IMF को दिए टारगेट को पूरा करने का दबाव

बता दें कि यह विधेयक ऐसे समय में आया है जब सरकार इस साल सितंबर में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ 7 बिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण पैकेज प्राप्त करने के लिए किए गए सौदे के अनुसार राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रही है.

2024-25 के लिए 12.913 ट्रिलियन रुपये जुटाने का लक्ष्य

पाकिस्तान ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12.913 ट्रिलियन रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है, जो पिछले वित्त वर्ष में एकत्र किए गए कर से 40 प्रतिशत अधिक है. वर्ष की पहली तिमाही (जुलाई-सितंबर) में एफबीआर 96 बिलियन रुपये से कम रहा, क्योंकि इसने 2,652 बिलियन रुपये के मुकाबले 2,556 बिलियन रुपये ही जमा किए गए थे.

बड़ा खुलासा, भागने से पहले बशर अल असद ने इजरायल को दी थी सीक्रेट जानकारी, जानें क्यों दुश्मन देश के साथ मिलाया हाथ

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -