Image Source : फाइल फोटो
अमेजन ने शेयर की एलेक्सा से पूछे गए सवालों की लिस्ट।
अमेजन का पॉपुलर वॉइस असिस्टेंट डिवाइस Alexa दुनियाभर में करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। यूजर्स एलेक्सा का इस्तेमाल कई तरह से करते हैं। कुछ लोग इसे एंटरटेनमेंट के लिए इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग इसे एजूकेशन, पर्सनल लाइफ, रेसिपी या फिर डेली रूटीन लाइफ से जुड़ी बातों को जानने के लिए इससे सवाल करते हैं। एलेक्सा यूजर्स के सवालों का बखूबी जवाब देती है। अब जब 2024 का साल खत्म होने वाला है तो अमेजन ने इस साल भारतीयों द्वारा एलेक्सा से पूछे गए कुछ सवालों की लिस्ट जारी की है।
अमेजन की तरफ से एलेक्सा से पूछे गए कुछ पॉपुलर सवालों की लिस्ट जारी की है। अमेजन के अनुसार इस साल वॉइस असिस्टेंट से क्रिकेट से जुड़े सवाल जमकर पूछे गए। क्रिकेट के बाद यूजर्स ने सेलिब्रिटीज, ग्लोबल इवेंट और पब्लिक फिगर से जुड़े जमकर सवाल किए। कंपनी की तरफ से बताया गया कि एलेक्सा ने इस साल एलेक्सा ने किचन गाइड के तौर पर भी जमकर लोगों की मदद की।
Alexa से जमकर पूछे गए ये सवाल
साल 2024 में क्रिकेट पर सबसे ज्यादा पूछे गए ये सवाल
“एलेक्सा, वेन डज द क्रिकेट मैच स्टार्ट?”
“एलेक्सा, वॉट इज द क्रिकेट स्कोर?
“एलेक्सा, इंडिया का मैच कब है?”
“एलेक्सा, वॉट इज द इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका स्कोर?”
“एलेक्सा, वॉट इज द इंग्लैंड वर्सेस इंडिया स्कोर?”
“एलेक्सा, वेन इज द नेक्स्ट क्रिकेट मैच?”
एलेक्सा से इन सेलेब्स की पूछी गई लंबाई
विराट कोहली
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
लियोनेल मेसी
शाहरुख खान
अमिताभ बच्चन
कृति सेनन
दीपिका पादुकोण
ऋतिक रोशन
इन सेलेब्स की उम्र पर पूछे गए सवाल
नरेंद्र मोदी
विराट कोहली
शाहरुख खान
अमिताभ बच्चन
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
सलमान खान
एमएस धोनी
रोहित शर्मा
ऋतिक रोशन
टेलर स्विफ्ट
इन सेलेब्ल की नेटवर्थ को लेकर हुए सवाल
इस साल लोगों ने कई सारे सेलेब्स की नेटवर्थ को जानने के लिए भी एलेक्सा से जमकर सवाल किए। जिन सेलेब्स की नेटवर्थ को लेकर सवाल पूछ गए उनमें मुकेश अंबानी, मिस्टर बीस्ट, एलोन मस्क, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, शाहरुख खान, जेफ बेजोस, लियोनेल मेस्सी, विराट कोहली, रतन टाटा, बिल गेट्स, विराट कोहली, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, हार्दिक पांड्या, सलमान खान, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और एमएस धोनी का नाम शामिल हैं।
Alexa से पूछ गए ये भी सवाल
वॉइस असिस्टेंट डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ने एलेक्सा से कई तरह के मजाकिया सवाल भी किए। भारतीयों की तरफ से पूछे जाने वाले सवालों में “Alexa, तुम क्या कर रही हो?”, “एलेक्सा, क्या तुम हंस सकती हो?” और “एलेक्सा, तुम्हारा नाम क्या है? जैसे अजीबोगरीब सवाल भी शामिल रहे।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News