7 महीने की प्रेग्नेंट की तकिए से दबाकर की हत्या, फिर आरी से किए 25 टुकड़े…

spot_img

Must Read

Pakistan crime news: पाकिस्तान में एक चौंकाने वाली घटना में एक महिला के पिता ने आरोप लगाया कि कुछ व्यक्तिगत विवादों के बाद उसकी विवाहित बेटी की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी. इसके बाद उसकी बेटी की शरीर को  25 टुकड़ों में काट दिया. ARY न्यूज के अनुसार मृतका सात माह की गर्भवती थी. मृतका ज़हरा कादिर के पिता शब्बीर अहमद  ने कहा कि उनकी बेटी के ससुराल वालों ने अपराध स्वीकार कर लिया है और वर्तमान में पुलिस हिरासत में हैं.यह भयानक अपराध पाकिस्तान के पंजाब के दस्का के कोटली मार्लान गांव में हुआ. 

मृतका ज़हरा कादिर के पिता खुद एक पुलिस इंस्पेक्टर हैं. उन्होंने ARY न्यूज़ को बताया, “मेरी बेटी को तकिए से दबाया गया और उसके शरीर को तेज धार वाले चाकू और मांस काटने वाली मशीन से 25 टुकड़ों में काट दिया गया.”इंस्पेक्टर शब्बीर अहमद ने बताया कि शव के हिस्सों को अलग-अलग बैग में पैक कर सीवरेज नालों में फेंक दिया गया था. इस मामले में अब तक तीन लोगों – पीड़िता की सास सुघरा बीबी, ननद यास्मीन और पोते अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया गया है.

सास ने बेटी के साथ मिलकर बहू को मारा
एक पुलिस अधिकारी ने ARY न्यूज को बताया कि सास सुघरा बीबी ने अपनी बेटी यासमीन के साथ मिलकर जहरा (26) की हत्या कर दी और शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए बाद में बैग में पैक किया और नहर में फेंक दिया. हाथ-पैर काटे गए, सिर धड़ से अलग किया गया. मृतका की सास ने शव की पहचान से बचने के लिए उसके हाथ-पैर काट दिए और महिला का सिर काट दिया. गुनाह छिपाने के लिए परिवार ने अफवाह फैला दी कि जहरा किसी के साथ भाग गई है. गुरजनवाला के गांव कोट मंड की रहने वाली जहरा की शादी 2020 में कोटली मरलान के कादिर से हुई थी. पुलिस अभी तक कादिर से संपर्क नहीं कर पाई है, जो विदेश में काम करता है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -