Shehbaz Sharif On Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने मंगलवार (11 मार्च, 2025) को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया. इसको लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीप ने कहा है कि बीएलए के सभी लड़ाके मारे गए तो वहीं बीएलए का कहना है कि उसने 50 बंधकों को मार गिराया है.
शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से बात की जिन्होंने मुझे जाफर एक्सप्रेस पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले के बारे में नवीनतम घटनाक्रमों के बारे में बताया. इस नृशंस कृत्य से पूरा देश स्तब्ध है और निर्दोष लोगों की जान जाने से दुखी है – ऐसी कायरतापूर्ण हरकतें पाकिस्तान के शांति के संकल्प को नहीं हिला पाएंगी. मैं शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. अल्लाह उन्हें जन्नत में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ दे. दर्जनों आतंकवादियों को जहन्नुम भेजा जा चुका है.’
पाकिस्तानी अधिकारियों का क्या कहना है?
इस बीच, पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि विद्रोही हमला खत्म हो गया है, एक दिन के गतिरोध के बाद सभी हमलावर मारे गए। हालांकि, बंधक बनाए गए कुछ लोगों की मौत हो गई. इससे पहले आज, बीएलए ने अपने ताजा बयान में 50 और पाकिस्तानी सैनिकों को मारने की पुष्टि की. ग्रुप ने कहा कि अभी तक लगभग 150 बंधक बीएलए की हिरासत में हैं.
Spoke with Chief Minister Sarfaraz Bugti who briefed me on the latest developments in the heinous terrorist attack on Jaffar Express. The entire nation is deeply shocked by this dastardly act and saddened by the loss of innocent lives—such cowardly acts will not shake Pakistan’s…
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) March 12, 2025
बीएलए ने क्या कहा?
बीएलए ने अपने बयान में कहा, “बीएलए ने कैदियों की अदला-बदली के लिए पाकिस्तानी सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. हालांकि, कब्जे वाले देश की जिद, उदासीनता और लगातार देरी करने की रणनीति यह साबित करती है कि पाकिस्तान अपने सैन्य कर्मियों की जान बचाने के लिए गंभीर नहीं है. इसके बजाय, वह पारंपरिक पाखंड और उपेक्षा का प्रदर्शन कर रहा है.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News