Last Updated:March 12, 2025, 12:07 ISTChina Richest Person: बायटडांस के को-फाउंडर झांग यिमिंग की नेटवर्थ 65.5 बिलियन डॉलर है. भारतीय रुपयों में यह रकम 57,12,59,56,00,000 (5 लाख करोड़ से ज्यादा) है.हाइलाइट्सझांग यिमिंग की नेटवर्थ 65.5 बिलियन डॉलर है.बायटडांस के को-फाउंडर झांग चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बने.झांग यिमिंगटिकटॉक और Toutiao के को-फाउंडर हैं.China Richest Person: 41 साल का एक युवा चीन का सबसे अमीर आदमी बन गया है. टेक्नोलॉजी कंपनी, बायटडांस के को-फाउंडर झांग यिमिंग ने अपने बिजनेस साम्राज्य की बदौलत 65.5 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ बना ली. भारतीय रुपयों में यह रकम 57,12,59,56,00,000 (5 लाख करोड़ से ज्यादा) है. 41 वर्षीय झांग की कुल संपत्ति टिकटॉक के स्वामित्व वाली दिग्गज टेक कंपनी में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी से आती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह 2021 तक बाइटडांस के चेयरमैन और सीईओ भी थे और हालांकि अब वह कंपनी की एआई स्ट्रैटेजी में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
बाइटडांस, टिकटॉक की पेरेंट कंपनी है जो एलन मस्क की स्पेसएक्स के बाद दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप मानी जाती है. इसकी वैल्यूएशन 300 अरब डॉलर के करीब है. बाइटडांस की स्थापना साल 2012 में सिंगापुर में रहने वाले चीनी मूल के झेंग यिमिंग ने की थी.
टिकटॉक के साथ Toutiao
बाइटडांस के पास TikTok के अलावा न्यूज एग्रीगेटर सर्विस Toutiao भी है. इस कंपनी के दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा यूजर्स हैं. हालांकि, झांग ने मई 2021 में इस कंपनी में सीईओ का पद छोड़ दिया था, लेकिन कंपनी में उनकी 21% हिस्सेदारी है. नेटवर्थ और कंपनी को खड़ा करने के मामले में झांग यिमिंग ने अमेरिका समेत दुनियाभर के अरबपतियों को हैरान कर दिया है.
झांग यिमिंग ने पद छोड़ने के बाद अपने कर्मचारियों को भेजे मेल में बताया था कि उनमें एक अच्छे प्रबंधक के लिए जरूरी गुणों की कमी है. चीन के ‘द पेपर’ की रिपोर्ट के अनुसार, बाइटडांस में झांग ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AGI) पर फोकस करना शुरू किया.
एक अपार्टमेंट से शुरू हुआ सफर
चीन के फुजियान प्रांत में जन्मे झांग ने 2005 में ननकाई यूनिवर्सिटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद कई कंपनियों में काम किया और फिर 2012 में बाइटडांस की शुरुआत की.
द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, झांग ने 2012 में बीजिंग में चार बेडरूम वाले अपार्टमेंट में बाइटडांस की शुरुआत की थी. उस समय वह 29 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर से उद्यमी बने थे और यूजर की पसंद के अनुसार कंटेंट का विश्लेषण और क्यूरेट करने के लिए बड़े डेटा और मशीन लर्निंग का उपयोग किया.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 12, 2025, 11:41 ISThomebusiness12 साल की दिमागी मेहनत, 41 की उम्र में बना सबसे अमीर आदमी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News