व्हाइट हाउस में जब बजा ‘ओम जय जगदीश हरे’, ग्रैमी अवार्ड विनर ने कही ये बात

Must Read

Diwali 2024: देश-दुनिया में दिवाली की धूम है. देश-विदेश में दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह का आयोजन किया था. इस प्रोग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में व्हाइट हाउस के सैन्य बैंड ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के आधिकारिक आवास पर दिवाली समारोह के दौरान भक्ति गीत “ओम जय जगदीश हरे” बजाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने शेयर किया है. 

गीता गोपीनाथ ने शेयर किया था वीडियो 

इस वीडियो को शेयर करते हुए सुश्री गोपीनाथ ने लिखा, “दिवाली के अवसर पर व्हाइट हाउस के सैन्य बैंड द्वारा ओम जय जगदीश हरे गीत सुनना अद्भुत अनुभव रहा . दिवाली की शुभकामनाएं.” इस वीडियो को 4,000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं और भारतीय इसे पसंद कर रहे है. वहीं, भारतीय-अमेरिकी संगीतकार और तीन बार ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने इसकी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यह बहुत शानदार है और वायलिन वादक ने सभी ग्लिसांडो बहुत अच्छे से बजाया है. 

दिवाली समारोह का किया था आयोजन

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह का आयोजन किया था. . इस कार्यक्रम में कथित तौर पर देश भर के कांग्रेसियों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट अधिकारियों सहित 600 से अधिक भारतीय अमेरिकियों ने भाग लिया था. 

न्यूयार्क में रहेगी दिवाली पर छुट्टी

अमेरिका के न्यूयार्क शहर में पहली बार दीपावली के मौके पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी, जिससे 11 लाख से अधिक छात्र रोशनी के इस त्योहार को मना सकेंगे. इस साल से न्यूयॉर्क शहर के सरकारी स्कूलों में दिवाली के दिन छुट्टी घोषित कर दी गई है. पिछले साल न्यूयॉर्क प्रांत की गवर्नर कैथी होचुल ने शहर के सरकारी स्कूलों में दिवाली के दिन छुट्टी घोषित करने वाले कानून पर हस्ताक्षर किए थे. दिवाली के उपलक्ष्य में न्यूयॉर्क शहर के स्कूल एक नवंबर को बंद रहेंगे. 

न्यूयॉर्क शहर के महापौर कार्यालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उपायुक्त दिलीप चौहान ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर में पहली बार सरकारी स्कूल में अवकाश की घोषणा की गयी है, और अवकाश के साथ दिवाली मनाया जाना एक मील का पत्थर है, जो हमारे शहर की विविधता को गले लगाना जैसा और हमारे समुदाय एवं नेताओं के अथक प्रयासों का प्रतिफल है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -