Murder of a Member of Parliament: अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको में पिछले काफी समय से राजनीतिक हिंसा की घटनाएं लगातार जारी है. इसी बीच एक सांसद की दिनदहाड़े हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सांसद की बेदर्दी से हत्या होने से पूरे देश में सनसनी फैल गई है.
यह सनसनीखेज घटना मेक्सिको के वेराक्रूज इलाके में घटी है. वेराक्रूज के अटॉर्नी जनरल ऑफिस ने मेक्सिको के वामपंथी सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसद बेनिटो ऑगस की बेदर्दी से कई गालियां मारकर हत्या की पुष्टि की है. मेक्सिको के स्थानीय मीडिया का कहना है कि सेंट्रल वेराक्रूज में सांसद बेनिटो ऑगस पर कई राउंड फायरिंग की गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. उल्लेखनीय है कि बेनिटो ऑगस मेक्सिको की ग्रीन पार्टी के सांसद थे, जो राष्ट्रपति क्लॉडिया शेनबॉम की मोरेना पार्टी की नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा थे.
मेक्सिको की राष्ट्रपति ने जताया खेद
सेंट्रल वेराक्रूज में ग्रीन पार्टी के सांसद बेनिटो ऑगस की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या को लेकर मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शेनबॉम ने दुख जताते हुए कहा कि उन्हें इस घटना को लेकर अत्यंत खेद है. उन्होंने सांसद के हत्या के मामले में न्याय को सुनिश्चित करने के लिए वेराक्रूज के गवर्नर के साथ काम करने के लिए सुरक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं और अधिकारियों से इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने को कहा गया है.
पहले भी हो चुकी हैं कई हत्याएं
उल्लेखनीय है कि सेंट्रल वेराक्रूज में ग्रीन पार्टी के सांसद बेनिटो ऑगस की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. लेकिन इससे पहले मेक्सिको के गुएरेरो में एक मेयर आर्कोस की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में सबसे आश्चर्यजनक यह थी कि आर्कोस के मेयर के पद संभालने के छह दिन के भीतर ही उनकी हत्या कर दी गई थी.
मेयर आर्कोस की मौत शहर की नई सरकार के सचिव फ्रांसिस्को तापिया की गोली मारकर हत्या करने के ठीक तीन दिन के बाद हुई थी. मेक्सिको में हाई प्रोफाइल लोगों की हत्याओं ने देश में सनसनी फैला दी थी. वहीं, मेक्सिको में 2 जून, 2024 को हुए चुनाव के दौरान ही करीब छह उम्मीदवारों को हत्या कर दी गई थी.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News