California Los Angeles Wildfire : कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में धधकती आग ने अब तक लगभग 12,000 बिल्डिंग्स को जलाकर राख में बदल दिया है. इस आग ने लगभग 56 वर्ग मील (142 वर्ग किलोमीटर) के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है, जो कि सैन फ्रांसिस्को के आकार से भी बड़ा क्षेत्र हैं. इसके अलावा इस आग ने अब तक कम से कम 11 लोगों की जान ले ली है. कैलिफोर्निया में चारों ओर फैली ये आग मंगलवार (7 जनवरी) को आंशिक रूप से सांता एना हवाओं के कारण लगी थी. हालांकि गुरुवार को (9 जनवरी) को आग की लपटों में कमी आई थी, लेकिन मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस सप्ताह के अंत में आग फिर से भड़क सकती है.
अमेरिकी इतिहास में हो चुका है सबसे ज्यादा नुकसान
कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में फैली भयानक आग से हुआ वित्तीय नुकसान का अनुमान अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है. वहीं, मौसम का डेटा देने वाली निजी कंपनी एक्यूवेदर (AccuWeather) ने अनुमान लगाया है कि यह नुकसान लगभग 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर तक हो सकता है. हालांकि सरकारी अधिकारियों ने अभी तक आग से हुए नुकसान का अनुमान नहीं दिया है.
हजारों की संख्या में घर-ऑफिस समेत अन्य संरचनाएं जलकर खाक
इस भयानक आग के कारण पैसिफिक पैलिसेड्स के पहाड़ी तटीय क्षेत्र में करीब 5,300 से अधिक संरचनाएं जलकर राख हो चुकी है. इसमें जेमी ली कर्टिस और बिली क्रिस्टल जैसे मशहूर हस्तियों के घर में शामिल है. वहीं, पासाडेना के उत्तरी भाग में लगभग 7,000 से अधिक घर और अन्य संरचनाएं जलकर खाक हो चुके हैं.
1,50,000 से अधिक लोगों के निकासी के आदेश जारी
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार (10 जनवरी) तक 1,50,000 से अधिक लोगों को निकालने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, दक्षिण कैलिफोर्निया में करीब 17 मिलियन लोगों को वायु गुणवत्ता और धूल को लेकर चेतावनी जारी की गई है, क्योंकि आसमान में धुएं और राख के घने बादल छा गए हैं. इसके अलावा दक्षिणी कैलिफोर्निया में 1,75,000 से अधिक लोग बिजली आपूर्ति की समस्या से परेशान हैं, जिनमें से आधे से अधिक लॉस एंजेलिस काउंटी में हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News