लंदन में कार की डिक्की में मिला भारतीय महिला का शव, पड़ोसी बोले- कुछ दिन पहले डरी हुई लग रही थी

spot_img

Must Read

Indian Origin Woman Found Dead in London: लंदन के कोरबी में एक 24 साल की भारतीय मूल की महिला का शव एक कार के डिक्की में पाया गया. महिला की पहचान हर्षिता ब्रेला के रूप में हुई है. पुलिस ने अपनी जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस मामले में हर्षिता ब्रेला की एक पड़ोसी केली फिल्प ने डेली मिरर से बात करते हुए कई बातों का खुलासा किया है. केली फिल्प ने कहा कि उन्होंने बुधवार (13 नवंबर) को एक महिला और एक पुरुष के बीच विवाद को सुना था. उन्होंने कहा कि वे दोनों अलग-अलग भाषा में झगड़ा कर रहे थे, इसलिए मैं समझ नहीं पाई कि आखिर क्या कहा जा रहा था. लेकिन दोनों की आवाजें गुस्से में थीं और महिला डरी हुई लग रही थी.

उन्होंने आगे कहा कि, मैंने एक महिला और पुरुष के बीच में हंगामे और तोड़फोड़ की आवाजें सुनीं लेकिन मैंने पुलिस को नहीं बुलाया क्योंकि मुझे लगा कि ये बस एक रिश्ते का झगड़ा है. केली ने बताया कि जब मुझे अपनी पड़ोसी हर्षिता के बारे में पता चला तो मुझे यकीन नहीं हुआ. मैं यह सुनकर काफी दुखी हूं.

घटना के बारे में पड़ोसी ने क्या दी जानकारी

केली फिल्प में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने शनिवार (16 नवंबर) को दो पुरुषों के बीच भी विदेश भाषा में झगड़े की आवाज सुनी थी. उसके बाद उनके घर के बैक गेट पर जोरदार आवाज सुनी.

पुलिस ने हर्षिता के पति को बनाया मुख्य आरोपी

बता दें कि हर्षिता की हत्या मामले में नॉर्थम्पटनशायर पुलिस ने उसके पति पंकज लांबा को मुख्य संदिग्ध माना है और उसकी तलाश जारी है. अब ये एक अंतरराष्ट्रीय हत्या का मामला बन गया है.

पुलिस ने हत्या को लेकर क्या जानकारी दी

केटरिंग में एक प्रेस कांफ्रेस में चीफ इंस्पेक्टर पॉल कैश ने कहा, “जांच से हमें शक है कि हर्षिता की हत्या इसी महीने की शुरुआत में नॉर्थम्पटनशायर में उसके पति पंकज लांबा ने की है. हमें शक है कि लांबा ने हर्षित का शव नॉर्थम्पटनशायर से इलफोर्ड तक कार से लाकर छोड़ दिया है और अब तक देश को छोड़कर भाग चुका है.”

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -