Canada Largest Drug Lab Bust: कनाडा में चल रहे सबसे बड़े अवैध ड्रग लैब को आरसीएमपी की एक स्पेशल यूनिट ने भंडाफोड़ किया है, जिसमें भारी मात्रा में ड्रग्स, केमिकल और हथियार बरामद किए गए हैं. साथ ही भारतीय मूल के एक व्यक्ति गगनप्रीत सिंह रंधावा को गिरफ्तार किया गया है. इस अभियान के तहत अधिकारियों ने 54 किलोग्राम फ़ेंटेनाइल, 390 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 35 किलोग्राम कोकीन, 15 किलोग्राम MDMA और छह किलोग्राम भांग जब्त की.
गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान RCMP के संघीय पुलिस प्रमुख, सहायक आयुक्त डेविड टेबुल ने कहा, “जब्त की गई फ़ेंटेनाइल की 95 मिलियन संभावित घातक खुराकें हर कनाडाई की जान कम से कम दो बार ले सकती थीं.” ड्रग्स के अलावा, अधिकारियों ने 89 आग्नेयास्त्र जब्त किए, जिनमें दर्जनों हैंडगन, AR-स्टाइल असॉल्ट राइफलें और सब मशीन गन शामिल हैं, जिनमें से कई लोडेड थे. विस्फोटक डिवाइसेज़, भारी मात्रा में गोला-बारूद, साइलेंसर, हाई कैपेसिटी वाली मैगजीन, बॉडी आर्मर और 500,000 डॉलर नकद भी बरामद किए गए.
फ़ॉकलैंड की लेबोरेटरी से थी अधिकांश दवाएं
पसिफ़िक रीजन में फ़ेडरल पुलिसिंग के मीडिया रिलेशन्स ऑफिसर, कॉर्पोरल अराश सईद ने एक लिखित बयान में कहा कि RCMP फेडरल इन्वेस्टिगेटरों ने शुक्रवार (25 अक्तूबर) 2024 को मेट्रो वैंकूवर में एनफोर्समेंट की कार्रवाइ की गई. उन्होंने कहा कि इस छापेमारी से अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध समूह को एक बड़ा झटका लगा है.
सहायक आयुक्त डेविड टेबौल ने कहा कि रंधावा पर कई ड्रग और फायर आर्म्स के आरोप हैं. जांच जारी रहने पर और भी गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है. कई महीनों के जांच के बाद भारी मात्रा में अवैध दवाओं के उत्पादन और वितरण में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध समूह के ड्रग सुपर लैब को ध्वस्त कर दिया गया है.
रंधावा पर 6 अपराधों के आरोप
टेबौल ने कहा कि संदिग्ध गगनप्रीत रंधावा की पहचान की गई और फ़ेडरल पुलिस ग्रुप 6 के अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. रंधावा फिलहाल हिरासत में है और उस पर 6 अपराधों के आरोप लगाए गए हैं. सीडीएस की धारा 6(1) के तहत नियंत्रित पदार्थ का एक्सपोर्ट, सीडीएस की धारा 5(2) के तहत नियंत्रित पदार्थ का कब्जा, आपराधिक संहिता की धारा 92(1) के तहत प्रतिबंधित फायर आर्म्स का कब्जा, आपराधिक संहिता की धारा 92(2) के तहत प्रतिबंधित उपकरणों का कब्जा, आपराधिक संहिता की धारा 82(1) के तहत विस्फोटक उपकरणों का कब्जा और आपराधिक संहिता की धारा 117.01(1) के तहत फायर आर्म्स का कब्जा. इन मामलों में केस रंधावा पर केस दर्ज हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News