पलक झपकते ही हवा में खत्म हो जाएंगे रॉकेट और मिसाइल! इजरायल का ये ‘बाहुबली’ उड़ाएगा दुश्मनों के

0
17
पलक झपकते ही हवा में खत्म हो जाएंगे रॉकेट और मिसाइल! इजरायल का ये ‘बाहुबली’ उड़ाएगा दुश्मनों के

Israel Iron Beam News: डिफेंस सेक्टर में अपनी अनूठी और वर्ल्ड क्लास टेक्नॉलजी के लिए मशहूर इजरायल एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करने जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल अपने आयरन डोम से दो कदम आगे वाले उन्नत ‘आयरन बीम’, को एक साल के अंदर चालू कर देगा.

आयरन बीम की खास बात ये है कि यह हाई पावर वाले लेजर की मदद से दुश्मनों के मिसाइल और रॉकेटों को मार गिरा सकता है. इजरायली रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लेजर डिफेंस सिस्टम देश के आयरन डोम और अन्य डिफेंस सिस्टम का पूरक होगी, जो युद्ध के एक नए युग की शुरुआत करेगी.

500 मिलियन डॉलर का आया है खर्च

रिपोर्ट के मुताबिक, आयोरन बीम को बनाने में 500 मिलियन डॉलर से अधिक का खर्चा आया है. यह मिसाइलों, ड्रोन, रॉकेट और मोर्टार से निपटने और उन्हें बेअसर करने में सक्षम होगी, जबकि देश फिलिस्तीन में हमास और ईरान में हिजबुल्लाह के साथ युद्ध में है. तीनों देशों के बीच जवाबी हमलों ने व्यापक विनाश किया है, हाल ही में तटीय शहर कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाया गया था. ऐसी स्थिति में यह नया हथियार काफी कारगर साबित होगा.

प्रकाश की गति से कर सकता है हमला

इजरायल के आयरन डोम को बनाने वाले राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम और एल्बिट सिस्टम की ओर से विकसित, आयरन बीम सैकड़ों मीटर से लेकर कई किलोमीटर की दूरी से प्रकाश की गति से हमला कर सकता है. इसमें असीमित मैगज़ीन है, प्रति अवरोधन लगभग शून्य लागत है.

छोटे प्रोजेक्टाइल को खत्म करने का लक्ष्य

इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आयरन बीम छोटे प्रोजेक्टाइल को मार गिराएगा, जबकि बैलिस्टिक मिसाइलों जैसे बड़े लक्ष्यों को एरो 2 और एरो 3 इंटरसेप्टर की मदद से निपटाया जाएगा. विशेषज्ञों ने CNN को बताया कि सिस्टम ड्रोन सहित लक्ष्य को गर्म करके नष्ट कर देगा, जो छोटे, हल्के और कम रडार सिग्नेचर वाले होते हैं, जिससे वे आयरन डोम के लिए कठिन लक्ष्य बन जाते हैं.

‘मंदिर के बोर्ड में सिर्फ हिंदू, लेकिन वक्फ में चाहिए गैर-मुस्लिम’, TTD के अध्यक्ष ने दिया बयान तो भड़के असदुद्दीन ओवैसी

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here