‘हम आपकी आजादी के लिए लड़ेंगे’, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर भड़के ट्रंप

0
19
‘हम आपकी आजादी के लिए लड़ेंगे’, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर भड़के ट्रंप

Donald Trump On Bangladeshi Hindu: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (31 अक्टूबर) को दिवाली के मौके पर हिंदुओं को बधाई देते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की निंदा की. उन्होंने कहा कि मैं बर्बरतापूर्ण हिंसा की निंदा करता हूं, जो बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही है. वहां हालात पूरी तरह से अराजकता की स्थिति में हैं.

ट्रंप ने एक्स पर अपने पोस्ट में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और राष्ट्रपति जो बिडेन पर दुनिया भर में और अमेरिका में “हिंदुओं की अनदेखी” करने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा “मैं हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिन पर बांग्लादेश में भीड़ की ओर से हमला किया जा रहा है और लूटपाट की जा रही है, जो पूरी तरह से अराजकता की स्थिति में है.”

अमेरिका को फिर से बनाएंगे मजबूत

पोस्ट में आगे लिखा गया है, “मेरे रहते ऐसा कभी नहीं होता. कमला और जो ने दुनिया भर में और अमेरिका में हिंदुओं की अनदेखी की है. वे इजरायल से लेकर यूक्रेन और हमारी अपनी दक्षिणी सीमा तक विनाशकारी रहे हैं, लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और ताकत के जरिए शांति वापस लाएंगे.”

हिंदू अमेरिकियों की भी करेंगे रक्षा

ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि अगर वे फिर से चुने गए तो वे भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंधों को मजबूत करेंगे. ट्रंप ने कहा “हम कट्टरपंथियों के धर्म विरोधी एजेंडे के खिलाफ हिंदू अमेरिकियों की भी रक्षा करेंगे. हम आपकी आजादी के लिए लड़ेंगे. मेरे प्रशासन के तहत, हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी साझेदारी को भी मजबूत करेंगे.”

गौरतलब है कि 2017 से 2021 तक के अपने कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ मधुर संबंध बनाए थे और दोनों नेताओं ने हर मौकों पर अपनी दोस्ती का प्रदर्शन किया था. प्रधानमंत्री ने 2019 में टेक्सास में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भाग लिया था, जबकि ट्रंप ने 2020 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में भाग लिया था.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here