Ban on Residents from Falling Ill : किसी देश या शहर में आने-जाने पर प्रतिंबध लगाया जा सकता है. बोलने या कुछ करने की आजादी पर पाबंदी लगाई जा सकती है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कहीं बीमार होने पर भी बैन लगाया गया है. जी हां.. दुनिया का एक शहर ऐसा है जहां लोगों के बीमार होने पर बैन लगाया गया है. तो अगर आपको उस शहर में रहना है तो आपको खुद को बीमार होने से बचाए रखना होगा.
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ इटली के कैलाब्रिया क्षेत्र में एक छोटे से शहर बेलकास्त्रो में यह आदेश जारी किया गया है. बेलकास्त्रो के मेयर एंटोनियो तोरचिया ने यह अजीबोगरीब आदेश जारी कर हर तरफ हलचल मचा दी है. मेयर के आदेश के मुताबिक, इस शहर में बीमार पड़ने पर सख्ता पाबंदी है. खासकर ऐसी बीमारियों से जिनमें डॉक्टर के पास जाकर इलाज कराने की जरूरत पड़ती है.
मेयर ने इस आदेश के पीछे क्या बताया कारण
मेयर एंटोनियो तोरचिया ने कहा, “हम इस आदेश को थोड़ा मजाक के तौर पर ले रहे हैं, लेकिन इसके जरिए हम शहर में स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ता हालत की ओर ध्यान दिलाना चाहते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “बेलकास्त्रो शहर की कुल जनसंख्या लगभग 1300 है. इसमें आधे से अधिक लोग बुजुर्ग हैं. इस शहर में एक हेल्थ सेंटर तो है, लेकिन वो अक्सर बंद ही रहता है. वहीं, छुट्टी वाले दिन इमरजेंसी और रात के वक्त कोई भी डॉक्टर वहां उपलब्ध नहीं होता है. आसपास के हेल्थ सेंटर भी बंद हैं. वहीं, यहां से सबसे नजदीकी इमरजेंसी रूम करीब 45 किलोमीटर दूर कैटानजारो शहर में है. ऐसे में जरूरी है कि एहतियातन इस तरह का आदेश जारी किया जाए.”
“यह आदेश मदद की गुहार है”– मेयर
मेयर एंटोनियो तोरचिया ने कहा, “यह आदेश केवल लोगों को उकसाने के लिए नहीं है, बल्कि यह आदेश मदद की गुहार है. इस आदेश के जरिए हम एक ऐसी स्थिति की ओर ध्यान दिलाना चाहते हैं जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है.”
लोगों से अपील करते हुए मेयर ने कहा, “लोग ऐसा कोई काम न करें जिससे उन्हें किसी तरह का नुकसान पहुंचे या वह खुद बीमार हो जाएं. घर में होने वाले हादसों से खुद को बचाएं. घर से बाहर ज्यादा न निकलें. यात्रा करने या खेल खेलने से बचें और अधिक समय तक आराम करें.”
उन्होंने आगे कहा कि यह आदेश तब तक लागू रहेगा, जब तक शहर में पब्लिक हेल्थ केयर सेंटर नियमित रूप से खुलना शुरू नहीं हो जाता.
यह भी पढे़ंः इटली ने स्मोकिंग पर लगाए सख्त बैन, जानें किन देशों में धुआं उड़ाना पड़ सकता है भारी
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News