कनाडा का जिक्र कर ट्रंप सरकार ने फिर उठाया हाई टैरिफ का मुद्दा, जानें भारत के बारे में क्या कहा

Must Read

अमेरिका ने एक बार फिर भारत की ओर से अपने माल पर लगाए जाने वाले शुल्क का मुद्दा उठाते हुए अपनी शराब और कृषि उत्पादों पर उच्च शुल्क का हवाला दिया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने मंगलवार (11 मार्च, 2025) को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कनाडा पर एक सवाल का जवाब देते हुए भारत द्वारा लगाए गए उच्च शुल्क का उल्लेख किया.

उन्होंने कह, ‘कनाडा दशकों से अमेरिका और मेहनतकश अमेरिकियों को लूट रहा है. अगर आप कनाडा के लोगों द्वारा अमेरिकी लोगों और हमारे यहां काम करने वालों पर लगाए गए शुल्क की दरों को देखें, तो यह बहुत ही भयानक हैं. वास्तव में, मेरे पास यहां एक आसान सूची है जो न केवल कनाडा, बल्कि पूरे देश में शुल्क की दर को दर्शाता है. अगर आप कनाडा को देखें…अमेरिकी पनीर और मक्खन पर लगभग 300 पर्सेंट शुल्क लगाता है.’

लीविट ने कहा, ‘आप भारत को देखिए, अमेरिकी शराब पर 150 पर्सेंट शुल्क है. आपको लगता है कि इससे केंटकी बॉर्बन को भारत में निर्यात करने में मदद मिल रही है? मुझे ऐसा नहीं लगता. भारत से कृषि उत्पादों पर 100 पर्सेंट शुल्क है. जापान को देखिए, चावल पर 700 पर्सेंट शुल्क है,.’

लीविट ने एक सूची दिखाई जिसमें भारत, कनाडा और जापान द्वारा लगाए गए शुल्क दिखाए गए थे. सूची पर, तिरंगे के रंगों वाले दो वृत्त भारत द्वारा लगाए गए शुल्क को दर्शाते हैं.

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रंप बराबरी में विश्वास करते हैं, और अब समय आ गया है कि हमारे पास एक ऐसा राष्ट्रपति हो जो वास्तव में अमेरिकी व्यवसायों और श्रमिकों के हितों का ध्यान रखे, और वह दिन के अंत में केवल निष्पक्ष और संतुलित व्यापार प्रथाओं की मांग कर रहे हैं. …और दुर्भाग्य से, कनाडा पिछले कई दशकों से हमारे साथ बिल्कुल भी निष्पक्ष व्यवहार नहीं कर रहा है.’

राष्ट्रपति ट्रंप पिछले कुछ दिनों से भारत द्वारा लगाए जा रहे उच्च शुल्क की आलोचना कर रहे हैं. ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि भारत अपने शुल्क में ‘काफी कमी’ करने पर सहमत हो गया है. साथ ही, उन्होंने अपने इस दावे को भी दोहराया कि भारत अमेरिका पर भारी शुल्क लगाता है.

 

यह भी पढ़ें:-
PM मोदी का ‘घाम-ताप टूरिज्म’, बताया पहाड़ी इलाकों में यात्रा का अनुभव; कहा- ट्रेकिंग के लिए बहुत संभावनाएं

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -