India China Relation: चीन से एलएसी पर एग्रीमेंट के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लाओस दौरे पर जाएंगे. राजनाथ सिंह आसियान रक्षा मंत्री प्लस बैठक (ADMM) की बैठक में भाग लेंगे. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान भारत और चीन के रक्षा मंत्रियों की मुलाकात हो सकती है. पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के पैट्रोलिंग अरेंजमेंट पर सहमति बनने के बाद दोनों देशों के मंत्रियों के बीच ये पहली मुलाकात होगी.
दरअसल, राजनाथ सिंह आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों और दूसरे आठ देशों के मंत्रियों के बीच होने वाली एनुअल मीटिंग में भाग लेने के लिए जा रहे हैं. हाल ही में कजान ब्रिक्स समिट के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई थी.
‘एग्रीमेंट का दोनों देशों ने किया स्वागत’
लंबे समय के बाद हुई इस मुलाकात के बाद भारत की ओर से विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि दोनों देशों ने डिसएंगेजमेंट को लेकर हुई पैट्रोलिंग समझौते की दिशा में बढ़े कदमों का स्वागत किया है. बैठक में दोनों नेताओं ने सीमा डिस्प्यूट के स्थाई समाधान के लिए विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता शुरू करने की बात कही थी.
भारत-चीन के बीच फिर हो सकती है मीटिंग
भारत के एनएसए अजित डोवाल और चीन की ओर से विदेश मंत्री वांग यी की इस बैठक को जल्द शेड्यूल करने के लिए कहा गया था. इसके अलावा दोनों नेताओं ने इस बात पर भी जोर दिया था कि द्विपक्षीय डायलॉग मैकेनिज्म के जरिए अधिकारी रणनीतिक बात को आगे बढ़ाएंगे, इसमें विदेश मंत्री स्तर का मैकेनिज्म भी शामिल है.
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा से पीछे हटने को लेकर भले ही एक शुरुआती समझौता तो हो गया है, लेकिन चीन-भारत रिश्तों का भविष्य अभी भी मुश्किलों से घिरा हुआ है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News