हाइलाइट्सहफ्ते भर में सोने के भाव में 3,101 रुपये की गिरावटहफ्ते भर में चांदी की कीमत में 3,756 रुपये की कमीIBJA द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्यSona-Chandi Ke Bhav: सोना-चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी है. सोने और चांदी की साप्ताहिक कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 3,101 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 3,756 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (11 से 14 सितंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 76,840 था, जो गुरुवार तक घटकर 73,739 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 90,859 से घटकर 87,103 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है.
गौरतलब है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजेए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है
बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट11 नवंबर, 2024- 76,840 रुपये प्रति 10 ग्राम12 नवंबर, 2024- 58,933 रुपये प्रति 10 ग्राम13 नवंबर, 2024- 58,454 रुपये प्रति 10 ग्राम14 नवंबर, 2024- 73,739 रुपये प्रति 10 ग्राम15 नवंबर, 2024- मार्केट हॉलिडे
बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट11 नवंबर, 2024- 73,015 रुपये प्रति किलोग्राम12 नवंबर, 2024- 71,557 रुपये प्रति किलोग्राम13 नवंबर, 2024- 70,930 रुपये प्रति किलोग्राम14 नवंबर, 2024- 70,432 रुपये प्रति किलोग्राम15 नवंबर, 2024- मार्केट हॉलिडे
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसानबता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold, Gold Price Today, Silver price, Silver Price TodayFIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 15:50 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News