जिस पाकिस्तान से दोस्ती के दावे करता है चीन, उसी को वीजा-फ्री देशों की लिस्ट से कर दिया बाहर

0
14
जिस पाकिस्तान से दोस्ती के दावे करता है चीन, उसी को वीजा-फ्री देशों की लिस्ट से कर दिया बाहर

चीन ने अपनी वीजा फ्री ट्रांजिट पॉलिसी में छूट दी है और अब यात्री 10 दिन यहां रुक सकते हैं. नेशनल इमीग्रेशन एडमिनिस्ट्रेशन (NIA) ने 54 देशों के नागरिकों के लिए वीजा फ्री एंट्री की घोषणा की है. इन देशों के नागरिकों को 240 घंटे यानी 10 दिनों तक देश में रहने की अनुमति है. पहले ये लिमिट 72 घंटे यानी सिर्फ तीन दिन के लिए ही थी. 54 देशों की इस लिस्ट में चीन ने अपने जिगरी दोस्त पाकिस्तान को शामिल नहीं किया है. एशिया के 6 देश लिस्ट में हैं, लेकिन पाकिस्तान का नाम नहीं है. 

चीन के स्टेट काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार इन 54 देशों के नागरिक 54 प्रांतों के 60 ओपन पोर्ट्स के जरिए वीजा के बगैर प्रवेश कर सकते हैं और वह इन इलाकों में 240 घंटों के लिए रुक सकते हैं. पहले सिर्फ 39 ओपन पोर्ट्स के जरिए चीन में प्रवेश की अनुमति थी अब इसमें 21 पोर्ट्स और शामिल किए गए हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि 54 देशों की लिस्ट में यूएस, ब्रिटेन, कनाडा, रूस और ब्राजील जैसे देशों का नाम है, लेकिन पाकिस्तान और भारत का नाम नहीं है.

चीन ने अपने पर्यावरण को बढ़ावा देने के मकसद से यह फैसला लिया है. कोरोना महामारी के तहत लगे प्रतिबंधों के बाद चीन ने पिछले साल से अपनी सीमाओं को खोलना शुरू किया है. नवंबर में चीनी विदेश मंत्रालय ने अपनी वीजा फ्री पॉलिसी में 38 देशों को शामिल किया था.

एशियाई देशों की लिस्ट में पाकिस्तान का नाम नहीं?
चीन ने एशिया के सिर्फ 6 देशों को वीजा फ्री ट्रांजिट पॉलिसी में शामिल किया है. इनमें रिपब्लिक ऑफ कोरिया, जापान, सिंगापुर, ब्रूनेई, संयुक्त अरब अमीरात और कतर का नाम शामिल है. लिस्ट में पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश का नाम नहीं है. वहीं, अमेरिका में संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, मेक्सिको, अर्जेंटीना और चिली का नाम है. 40 यूरोपीय देशों में बेल्जियम, चेक गणराज्य, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, ग्रीस, यूके, हंगरी, इटली, यूक्रेन और रूस का भी नाम है.

रिपोर्ट में बताया गया कि पॉलिसी का लाभ लेने के लिए तीन महीनों की मान्यता के साथ इंटरनेशनल ट्रेवल डॉक्यूमेंट होना चाहिए और उन्हें बताना होगा कि वह किस देश में और किस मकसद से जा रहे हैं. यात्री किसी तीसरे देश में जाने के लिए चीन में 10 दिनों तक रुक सकते हैं. 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here