‘हम अमेरिकी नहीं’, PM पद से इस्तीफा देते ही जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया जवाब

spot_img

Must Read

Justin Trudeau responds to Donald Trump : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी को फिर से खारिज कर दिया जिसमें ट्रंप ने यह सुझाव दिया था कि कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन सकता है. जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप की इन टिप्पणियों को ध्यान भटकाने वाली रणनीति बताई.

CNN को दिए एक इंटरव्यू में जस्टिन ट्रूडो ने कहा, “ऐसा नहीं होने वाला है. कनाडा के लोग अपने कनाडाई होने पर बेहद गर्व करते है. हम खुद को सबसे आसानी से इस तरह से परिभाषित करते हैं कि हम अमेरिकी नहीं हैं.” उन्होंने आगे कहा, “डोनाल्ड ट्रंप एक कुशल नेगोशिएटर हैं, मुझे लगता है कि वो लोगों का ध्यान इस बातचीत से भटकाना चाह रहे हैं. “

कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने का दिया था सुझाव

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सुझाव दिया था कि जब तक कनाडा ओटावा की सीमा सुरक्षा को मजबूत नहीं करता, तब तक कनाडा से होने वाले सभी आयातों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाए. इस पर जस्टिन ट्रूडो ने चेतावनी दी कि इस कदम से दोनों देशों की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा. ट्रूडो ने कहा, “अगर टैरिफ में बढ़ोत्तरी होती है तो इससे अमेरिकी उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई कीमतों का सामना करना पड़ेगा.”

ट्रूडो ने कहा, “यदि अमेरिका टैरिफ में बढ़ोत्तरी करता है तो कनाडा से अमेरिका जाने वाला तेल, गैस, बिजली, स्टील, एल्युमीनियम, लकड़ी, कंक्रीट और अन्य सभी चीजें अचानक बहुत अधिक महंगे हो जाएंगे.”

ट्रूडो ने 2018 के ट्रेड डिस्प्यूट का किया जिक्र

इस दौरान जस्टिन ट्रूडो ने 2018 में ट्रेड डिस्प्यूट के दौरान लगाए गए प्रति-शुल्क का भी जिक्र किया. जो हेंज केचप, ताश के पत्ते, बॉर्बन और हार्ले-डेविडसन बाइक जैसे अमेरिकी सामानों पर लगाए गए थे. ट्रूडो ने कहा, “हम ऐसा नहीं करना चाहते, क्योंकि इससे कनाडा के लोगों के लिए कीमतें बढ़ जाएंगी और इससे हमारे सबसे करीबी व्यापारिक पार्टनर को नुकसान पहुंचेगा.” 

जस्टिन ट्रूडो ने इस सप्ताह के शुरुआत में ही ट्रंप के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा था कि इस बात की कोई संभावना नहीं है. कनाडा कभी अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेगा.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -