Pakistan Beggar Family: पाकिस्तान में छाई भयंकर गरीबी के बीच एक ऐसा मामले मामला सामने आया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. पाकिस्तान के एक भिखारी परिवार ने अपनी दादी के चालीसवीं वर्षगांठ समारोह में 20 हजार भिखारियों को दावत दी साथ ही सवा करोड़ रुपए खर्च करके सबको चौंका दिया है. इस आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर की जा रही है और जिससे इन दिनों ये खास दावत चर्चा का विषय बन गया है.
पाकिस्तान के गुंजारावाला में भिखारी परिवार ने दादी के 40वें वर्षगांठ समारोह पर पंजाब के कई शहरों से हजारों लोग इस भव्य समारोह में शामिल हुए. कई लोग इस आयोजन के पैमाने और दावत को देखकर आश्चर्यचकित रह गए. भिखारी ने कहा “दादी के चालीसवें पर हमने पूरे पाकिस्तान को दावत दी है. खाने के लिए हमने सीरी पाए दिए हैं, इसके अलावा खाने में मुरब्बा है, कोल्ड ड्रिंक है और छोटा गोस है”.
मेन्यू में क्या -क्या था शामिल ?
भिखारी के समारोह की शुरुआत पारंपरिक नाश्ते के मेन्यू से हुई. शाम को दावत में एक खास व्यंजन परोसे गए, जिसके लिए 250 बकरे काटे गए थे, इसमें कोमल मटन, नान मटरगंज जिसे मीठे चावल भी बोलते हैं, गाजर और सेब के कई खास व्यंजन साथ ही कई ड्रिंक्स भी शामिल थे.
खर्चों ने भिखारी परिवार के जीवनशैली पर खड़े किए सवाल
यह भव्य कार्यक्रम गुजरांवाला के कैंट इलाके में रहवाली रेलवे स्टेशन के पास आयोजित किया गया था, जिसमें हजारों के संख्या में आए मेहमानों को खास शामियाने में बैठाकर खाना परोसा गया. इस समारोह पर किए गए अंधाधुंध खर्चों ने इस भिखारी परिवार के जीवनशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर इसके पास इतना पैसा आया कहां से?
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News