भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री से मुलाकात के बाद बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार ने हिंदुओं पर हमला करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार (9 दिसंबर, 2024) को विक्रम मिस्री बांग्लादेश के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और विदेश सचिव मोहम्मद जसीमुद्दीन के सामने अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर भारत की चिंता जाहिर की. इसके एक दिन बाद ही हमलों को लेकर दर्ज 88 केस में 70 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
द डेली स्टार के अनुसार मोहम्मद यूनुस के प्रेस सेक्रेटरी शफीकुल आलम ने बताया कि यह कार्रवाई 5 अगस्त से 22 अक्टूबर के बीच हुई हिंसक घटनाओं को लेकर की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि 22 अक्टूबर के बाद के जो मामले हैं उन्हें लेकर भी जल्दी ही जानकारी दी जाएगी. शफीकुल आलम ने कहा कि बांग्लादेश में ऐसी हिंसा और जघन्य कृत्य करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा, सबको सजा मिलेगी.
जब शफीकुल आलम से पूछा गया कि क्या हिरासत में लिए गए लोगों में राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी शामिल हैं तो उन्होंने कहा, ‘किसी को भी राजनीतिक पहचान पर गिरफ्तार नहीं किया गया है. जिस पर भी शक था या आरोप लगे थे, उन्हें गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर 88 केस दर्ज किए गए हैं और पता चला कि ज्यादातर मामले वो थे जिनमें पिछली सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों को हिंसा का सामना करना पड़ा. ऐसे में इसका पता कैसे चलेगा कि उन्हें अपने धर्म की वजह से हिंसा का सामना करना पड़ा या पिछली सरकार के कार्यकर्ता होने के कारण उनके खिलाफ हिंसा हुई.’
यह भी पढे़ें:-
पति की संपत्ति में हिंदू महिलाओं का कितना हक? अब सुप्रीम कोर्ट सुलझाएगा सालों पुराना विवाद
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News