Last Updated:January 11, 2025, 09:34 IST
Joe Biden News: अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह नवंबर में हुए आम चुनावों में ट्रंप को हरा देते लेकिन उन्होंने डेमोक्रिटिक पार्टी की एकजुटता की खातिर चुनाव के बीच उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया.
क्या डोनाल्ड ट्रंप को जो बाइडन हरा सकते थे? क्या बाइडन को रेस से पीछे हटने के फैसले पर अफसोस है? इन सभी सवालों पर अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. जो बाइडन का मानना है कि वह रहते तो डोनाल्ड ट्रंप को हरा चुके होते. उन्होंने कहा कि वह नवंबर में हुए आम चुनावों में ट्रंप को हरा देते लेकिन उन्होंने डेमोक्रिटिक पार्टी की एकजुटता की खातिर चुनाव के बीच उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया.
जो बाइडन से यहां व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया, ‘राष्ट्रपति महोदय, क्या आपको चुनाव न लड़ने के अपने फैसले पर खेद है? क्या आपको लगता है कि आपने अपने पूर्ववर्ती (ट्रंप) को अपना उत्तराधिकारी बनने का आसान मौका दिया?’ इसपर बाइडन ने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता. मुझे लगता है कि मैं ट्रंप को हरा देता, हरा सकता था. मुझे लगता है कि कमला हैरिस ट्रंप को हरा सकती थीं.’
क्यों रेस से हटे?
उन्होंने कहा, ‘पार्टी को एकजुट करना महत्वपूर्ण है और जब पार्टी इस बात को लेकर चिंतित थी कि मैं आगे बढ़ पाऊंगा या नहीं, तो मैंने सोचा कि पार्टी को एकजुट करना बेहतर होगा. हालांकि मुझे लगा था कि मैं फिर से जीत सकता हूं.’ जून में अटलांटा में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच हुई ‘डिबेट’ में बाइडन (82) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. इसके बाद से उनकी ही पार्टी के सदस्य बाइडन के इस पद की दौड़ से हटने की बात करने लगे थे और अंतत: बाइडन ने ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का फैसला किया था.
कमला फिर से लड़ेंगी चुनाव?
बाइडन की जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया था. हालांकि उन्हें ट्रंप के हाथों हार का सामना करना पड़ा. संवाददाता सम्मेलन के दौरान बाइडन ने कहा कि कमला हैरिस फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक ऐसा निर्णय है जिसके बारे में वह सोच सकती हैं. वह चार साल बाद फिर से चुनाव लड़ने के लिए सक्षम हैं. यह निर्णय उन्हें ही लेना होगा.’
पद छोड़ने के बाद क्या करेंगे बाइडन?
इस दौरान बाइडन से पूछा गया, ‘क्या आप राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद भी सक्रिय रहने की योजना बना रहे हैं, या आप बुश मॉडल का अनुसरण करने जा रहे हैं, जहां आप लोगों की नजरों से ओझल रहेंगे?’ इसका जवाब देते हुए बाइडन ने कहा, ‘मैं न तो नजरों से ओझल होऊंगा और न ही दिलों से.’ डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद छोड़ देंगे. उनकी जगह डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप बाइडन से पहले भी अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News