नई दिल्ली. मिनेसोटा के गवर्नर और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस के साथी टिम वाल्ज़ पर एक विस्फोटक खुलासा हुआ है. एक रिपोर्ट के अनुसार, वाल्ज़ जब चीन में टीचर के तौर पर काम कर रहे थे, उस दौरान उनका एक सीक्रेट अफेयर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एक अधिकारी की बेटी के साथ था, जिसने उसे खुदकुशी की कोशिश के कगार पर ला खड़ा किया. डेली मेल की यह रिपोर्ट 5 नवंबर को कमला हैरिस और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाले अंतिम मुकाबले से ठीक एक हफ्ते पहले आई है. चुनावी सर्वे के अनुसार, व्हाइट हाउस के लिए दोनों के बीच कांटे की टक्कर है.
यह उस समय की बात है जब वाल्ज़ आलोचनाओं का सामना कर रहे थे क्योंकि उन्होंने कहा था कि वह 1989 में तियानमेन स्क्वायर विरोध प्रदर्शन के दौरान हांगकांग में थे, जिसमें 500 लोग मारे गए थे. टिम वाल्ज अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेट के उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं. चीनी अधिकारी के बेटी 59 वर्षीय जेना वांग ने कहा कि वह मिनेसोटा के गवर्नर से तब मिलीं जब वह ग्वांगडोंग प्रांत के फोशान में अंग्रेजी टीचर थे. वांग ने याद किया कि अपनी उच्चारण (प्रोननसिएशन) क्षमता को सुधारने के लिए वह उस वक्त 25 साल के रहे वाल्ज़ के एक लेक्चर में शामिल हुई थीं. उसी दौरान वाल्ज़ उनके पास आए और कान में कहा, “आप बहुत खूबसूरत हैं.”
वांग ने डेली मेल को बताया, “टिम बहुत ही हैंडसम थे. मुझे उनकी आंखें और उनका बड़ा मुंह बहुत पसंद था. बाद में हमने बात की और उन्होंने मेरी अंग्रेजी की बहुत तारीफ की,” हालांकि, दोनों दुनिया के सामने अपने प्यार का इज़हार नहीं कर सकते थे क्योंकि वांग के पिता बिन हुई सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी में एक हाई रैंक ऑफिसर थे और वे वांग को किसी पश्चिमी देश के व्यक्ति के साथ रिश्ता बनाने पर छोड़ देते.
‘अमेरिका में जीवन का सपना देखा’
वांग ने दावा किया कि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने उन्हें कई गिफ्ट दिए और दोनों ने साथ में चाय पी, प्यार किया और बंद दरवाजों के पीछे जॉर्ज माइकल के गाने सुनते हुए अपना रोमांटिक जीवन जिया. वांग और वाल्ज़ पार्क में टहलते और शाम को डांस करने जाते, जिससे वांग ने शादी और अमेरिका में जीवन का सपना देखना शुरू कर दिया. वाल्ज़ वीकेंड में हांगकांग और मकाऊ भी जाते थे, जो उस समय चीनी एलीट क्लास के लिए इतना आसान नहीं था, और वांग के लिए पश्चिमी शैली की विलासिताएं जैसे नीली जींस, रे-बैन सन ग्लासेस और ज्वैलरी लाते थे. वांग ने कहा, “मैं सामाजिक मान्यताओं की वजह से कभी रात भर नहीं रुक सकती थी. कपल्स शहर में रोबोट की तरह घूमते थे.”
वांग ने डेली मेल को बताया, “हम पब्लिक के सामने एक-दूसरे को छू या चूम नहीं सकते थे, और यही बात इसे और भी रोमांचक बना देती थी जब हम आखिरकार अकेले होते थे. हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे और मैं उससे शादी करके परिवार शुरू करना चाहती थी. जब ऐसा नहीं हुआ, तो मुझे बहुत दुख और निराशा हुई.”
‘खुद को वेश्या जैसा महसूस किया’
वांग ने बताया कि जब वाल्ज़ अमेरिका के नेब्रास्का लौट गए, तो उन्होंने उसे अपनी लाइफ और वहां की टीचिंग लाइफ के बारे में लेटर लिखे. वांग ने वाल्ज़ के निर्देश पर अमेरिका के एक पते पर अपना पासपोर्ट फोटो और व्यक्तिगत जानकारी भेजी, यह सोचकर कि वह उसे वीजा दिलाने में मदद कर रहे हैं. 1992 में वाल्ज़ के चीन लौटने पर, वांग ने अपनी टीचिंग करियर से इस्तीफा दे दिया, यह झूठा यकीन करते हुए कि वह एक नई जिंदगी शुरू करने वाली है.
हालांकि, उनका रिश्ता तब बिगड़ने लगा जब वाल्ज़ ने दक्षिण चीन के दौरे के दौरान सार्वजनिक रूप से अजीब हरकतें कीं. दोनों के बीच तीखी बहसें होने लगीं, जिसमें वाल्ज़ ने उस पर आरोप लगाया कि वह शादी से ज्यादा अमेरिकी पासपोर्ट में दिलचस्पी रखती है वांग ने कहा, “यह बहुत अपमानजनक था. मैंने उससे कहा कि या तो दोनों चीजें होंगी या कुछ भी नहीं.”
आखिरकार दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद वांग ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया हो, जैसे कि वह एक वेश्या हों. वांग ने बताया कि वह होटल से चुपचाप निकल गईं और एक चट्टान के किनारे चली गईं, जहां उन्होंने सोचा कि पुराने जीवन में अपमानित होकर लौटने से बेहतर है कि वह खुद को खत्म कर लें. वाल्ज ने 1994 में ग्वेन व्हिपल से शादी कर ली, जो कि एक टीचर भी थीं.
Tags: China, Kamala Harris, Special Project, US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 21:57 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News