मुसीबत में किसी बेस्ट फ्रेंड की तरह आएगा काम, इमरजेंसी फंड को न करें कभी नजरअंदाज

Must Read

नई दिल्ली. जीवन में उतार-चढ़ाव आना स्वाभाविक है और कब कोई चुनौती आपके सामने आ जाए, कहा नहीं जा सकता. इसलिए पहले से तैयार रहना बेहद जरूरी है. इसके लिए एक मजबूत इमरजेंसी फंड बनाना जरूरी है, जो आपको कठिन समय में वित्तीय रूप से संभालने में मदद करेगा. यह फंड न सिर्फ आपको आर्थिक संकट से बचाएगा, बल्कि कर्ज लेने की स्थिति से भी दूर रखेगा.

हर किसी की आर्थिक स्थिति अलग होती है, इसलिए एक इमरजेंसी फंड का आकार आपकी जीवनशैली, परिवार में सदस्यों की निर्भरता और आय के स्रोतों पर निर्भर करता है. आमतौर पर वित्तीय विशेषज्ञ 6 से 9 महीनों के खर्चों के बराबर की रकम एक फंड में जमा रखने की सलाह देते हैं. यह अवधि आपकी नौकरी और आय की स्थिरता के हिसाब से बदल भी सकती है.

इमरजेंसी फंड कैसे तैयार करें?इमरजेंसी फंड का उद्देश्य आपको आर्थिक सुरक्षा देना है, और इसके लिए कुछ आसान सुझाव दिए जा रहे हैं

स्पष्ट लक्ष्य बनाएं- पहले यह तय करें कि आपके मासिक खर्च क्या हैं और इस हिसाब से कितनी राशि आपको इमरजेंसी फंड में रखनी है. 6 से 9 महीने के खर्चों के हिसाब से रकम तय करें और इसे धीरे-धीरे जमा करें.

मासिक खर्चों पर नजर रखें- खर्चों की लिस्ट बनाएं और अनावश्यक खर्चों में कटौती करें. इसके बाद बचे हुए पैसे को इमरजेंसी फंड में डालें.

ऑटो-ट्रांसफर की सुविधा- बचत खाते से हर महीने निश्चित राशि को सीधे इमरजेंसी फंड में ट्रांसफर करने के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसफर सेट करें. इससे नियमित रूप से बचत होगी.

लिक्विड फंड और म्यूचुअल फंड में निवेश- इमरजेंसी फंड को आप लिक्विड फंड में निवेश कर सकते हैं, ताकि जरूरत के समय इसे आसानी से निकाला जा सके. डेब्ट म्यूचुअल फंड भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

बेकार के खर्चों में कटौती करें- अनावश्यक चीजों पर खर्च न करें, जैसे बार-बार बाहर खाने जाना या बेवजह शॉपिंग करना.

अचानक मिले पैसों का उपयोग करें- बोनस, टैक्स रिफंड या अन्य किसी माध्यम से मिले अतिरिक्त पैसे को इमरजेंसी फंड में जोड़ें.

कर्ज से बचें- क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन जैसे कर्जों से बचें और यदि कर्ज लिया भी है, तो उसे जल्द से जल्द चुकाएं ताकि आपकी वित्तीय स्थिति बेहतर बनी रहे.

नियमित समीक्षा करें- अपने फंड की नियमित रूप से समीक्षा करें और अपनी जरूरतों के अनुसार इसमें बदलाव करें.

म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले सावधानियांध्यान रखें कि म्यूचुअल फंड निवेश जोखिम से जुड़े होते हैं. कोई भी निवेश करने से पहले संबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें और किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें.
Tags: Business news, Personal financeFIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 22:01 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -