वॉशिंगटन. अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं, जो लाखों भारतवंशियों के लिए मुसीबत की वजह बन सकती है. ट्रंप यदि अपनी योजना में सफल होते हैं तो अमेरिका में जन्म के आधार पर नागरिकता पाने वाले इन भारतवंशियों के लिए यह किसी आपदा से कम नहीं होगी. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद वह जन्म के आधार पर मिलने वाले अमेरिकी नागरिकता (Birthright Citizenship) के संवैधानिक प्रावधान को समाप्त कर देंगे. एक आंकड़े के मुताबिक, अमेरिका में जन्म के आधार पर नागरिकता पाने वालों की तादाद 1600000 है. हालांकि, ट्रंप ने यह नहीं बताया कि उनके इस बदलाव से प्रभावित होने वाले लोग कहां जाएंगे? उनके लिए कौन सा विकल्प ओपन रहेगा?
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 23:38 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News