डोनाल्ड ट्रंप की फिर जान लेने की कोशिश? फ्लोरिडा में गोलीबारी से कांपा अमेरिका, पूर्व राष्ट्रपति सेफ

spot_img

Must Read




वाशिंगटन: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप को मारने की कोशिश की गई है. रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप के काफी पास गोलीबारी हुई है. हालांकि, इस गोलीबारी में डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह सुरक्षित हैं. दरअसल, फ्लोरिडा में ट्रंप गोल्फ कोर्स के पास रविवार दोपहर (स्थानीय समयानुसार) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नजदीक गोलियां चलीं. ट्रंप की प्रचार टीम और खुफिया सेवा ने यह जानकारी दी. एफबीआई ने इसे हत्या का प्रयास माना है.

यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह गोलीबारी अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन के उम्मीदवार को निशाना बनाकर की गई थी या नहीं. मगर डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कह दिया है कि वह इस गोलीबारी से डरने वाले नहीं हैं. वह किसी भी कीमत पर सरेंडर नहीं करेंगे. अमेरिका खुफिया सेवा ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है और घटना करीब दो बजे की है. बताया गया कि हमलावर के टारगेट पर ट्रंप ही थे.

गोल्फ कोर्स में गोलीबारी पर डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि मैं सेफ हैं. मेरे विंसिटी में गोलीबारी हुई. किसी भी अफवाह से पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं पूरी तरह सेफ और बेहतर हूं. मुझे कोई भी झुका नहीं सकता. मैं कभी सरेंडर नहीं करूंगा. अमेरिकी पुलिस के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम रेयान वेसली रूथ है.

फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. वहीं, व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन और राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस दोनों को इस जांच के बारे में जानकारी दे दी गई है और उन्हें इस बारे लगातार ताजा जानकारी दी जाएगी. व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया कि उन्हें यह जानकर राहत मिली है कि ट्रंप सुरक्षित हैं.

इससे पहले पेनसिल्वेनिया में 13 जुलाई को एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (78) को निशाना बनाते हुए एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की थी. इस हमले में एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूकर निकल गई थी, जबकि रैली में शामिल एक व्यक्ति मारा गया था और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रंप इस सप्ताहांत में वेस्ट कोस्ट के दौरे से फ्लोरिडा लौटे थे. प्रचार टीम ने इस मामले में तत्काल अतिरिक्त जानकारी नहीं दी है.

एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि जांच की जा रही है और अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि गोलियां ट्रंप के वेस्ट पाम बीच गोल्फ कोर्स के पास चलाई गई थीं या मैदान में. बताना जरूरी है कि डोनाल्ड ट्रंप अक्सर सुबह का समय गोल्फ खेलकर बिताते हैं और दोपहर का भोजन‘ ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब वेस्ट पाम बीच’ में करते हैं जो राज्य में उनके स्वामित्व वाले तीन क्लबों में से एक है.

जुलाई की घटना के बाद ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. न्यूयॉर्क में ट्रंप टावर में उनकी मौजूदगी के दौरान इमारत के बाहर डंप ट्रक खड़े कर दिए जाते हैं और जब वह रैलियों में भाग लेते हैं तो उनके आसपास बुलेटप्रूफ शीशे का घेरा बना दिया जाता है. बता दें कि अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं. कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

Tags: Donald Trump, US News, US Presidential Election 2024, World news





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -