Last Updated:January 11, 2025, 08:52 IST
Donald Trump News: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने को तैयार हैं. 20 जनवरी को अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करेंगे. उनके शपथ ग्रहण के लिए पैसों की बारिश हो रही है.
अमेरिका में 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने वाले हैं. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पैसों की बारिश हो रही है. समारोह के लिए सब झोली भरकर फंड दे रहे हैं. इस फेहरिस्त में बोइंग, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियां हैं. अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बनाए गए फंड में 10 लाख डॉलर (8,61,95,453 रुपए) का दान दे रही है.
बीबीसी न्यूज के मुताबिक, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ने भी इसी तरह के दान की पुष्टि की है. ये कंपनियां ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए फंड में योगदान देने वाली प्रमुख अमेरिकी कंपनियों की बढ़ती सूची में शामिल हो गई हैं. इस लिस्ट में और भी नाम हैं. तेल उत्पादक कंपनी शेवरॉन और टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां मेटा, अमेजन और उबर भी शामिल हैं. डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को होना है. यह व्हाइट हाउस में उनके दूसरे कार्यकाल की शुरुआत होगी.
क्या पहली बार दान दिया?
अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग की मानें तो यह पहली बार नहीं है जब राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारहो के लइे बनाए गए फंड में कंपनी दान दे रही है. यह कंपनी की पहले से चली आ रही परंपरा है. कंपनी ने कहा कि उसने पिछले तीन राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोहों में से प्रत्येक के लिए इसी तरह के दान दिए हैं. दरअसल, अमेरिकी कंपनीबोइंग एक तरफ सुरक्षा और गुणवत्ता नियंत्रण संकट से उबरने के लिए काम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ पिछले साल हड़ताल से हुए नुकसान से भी जूझ रही है.
बोइंग कंपनी के दान देने के मायने
यही कंपनी अगला राष्ट्रपति विमान भी बना रही है, जिसे एयर फोर्स वन के नाम से जाना जाता है. उम्मीद है कि दोनों जेट अगले साल की शुरुआत में सेवा में आ जाएंगे. राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने शुरुआती सौदे को बहुत महंगा बताते हुए विमान निर्माता कंपनी को अपने अनुबंध पर फिर से बातचीत करने के लिए मजबूर किया था. मेटा और अमेजन ने भी इस तरह के दान की घोषणा की है. ये कंपनियां इससे गूगल फंड में दान करने वाली नवीनतम बड़ी टेक फर्म बन गई. कंपनी की मानें तो वह दुनिया भर में इस आयोजन की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी.
किसने और कितना दान दिया
कार कंपनियों फोर्ड, जनरल मोटर्स और टोयोटा ने भी उद्घाटन समिति को 10-10 लाख डॉलर का दान दिया है. ऊर्जा उद्योग में शेवरॉन ने पुष्टि की है कि उसने फंड में दान दिया है, लेकिन यह बताने से इनकार कर दिया कि कितना. अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आम चुनाव में कमला हैरिस को हराया है. पहले बाइडन मुकाबले में थे, मगर चुनाव से ऐन वक्त पहले डेमोक्रेट ने अपना उम्मीदवार बदला था और कमला हैरिस को मैदान में उतारा था.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News